ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ साल के सबसे बड़े क्रिकेटर बन गए हैं. आईसीसी ने उनके 'क्रिकेटर ऑफ द इयर' होने का ऐलान कर दिया है. साथ ही वो टेस्ट के भी प्लेयर ऑफ द इयर बन गए हैं. महापराक्रमी और इंडियंस के फेवरेट एबी डीविलियर्स वनडे के 'क्रिकेटर ऑफ द इयर' सिद्ध हुए हैं.
और जिनको मिले हैं इनाम:
टी-20 परफॉरर्मेंस ऑफ द इयर: फाफ डू प्लेसिस
विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर: मेगनॉन मायरा लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया )
विमेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ द इयर: स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज )
इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर: जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
ICC एसोसिएट एंड एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर: खुर्रम खान (यूएई)
ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट: ब्रेंडम मैक्कम (न्यूजीलैंड )
अंपायर ऑफ द इयर: इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबरो (लगातार तीसरी बार)