अमिताभ और फरहान की हुड़दंगी यारी
8 जनवरी 2016 को रिलीज होने वाली 'वजीर' का नया गाना आया है अमिताभ और फरहान की आवाज में.
Advertisement

Source: Youtube
अमिताभ तो कबसे गा रहे हैं. आज के ऑटो ट्यून के दिनों के भी बहुत-बहुत पहले से. और अब आ गया है इनका एक और गाना. फरहान अख्तर के साथ. और दोनों मिल कर मना रहे हैं दोस्ती का जश्न.
'अतरंगी' एक मुंबईया शब्द है. मतलब होता है 'extraordinary'. बोले तो लल्लनटॉप. लिरिक्स में एक प्यारी सी चहक है. और अमिताभ और फरहान भी तो गाते हुए चहक रहे हैं. गाने को लिखा है दीपक रमोला और गुरप्रीत सैनी ने. और म्यूजिक है रोचक कोहली का. देखिये, सुनिए और पढ़िए ये गीत:
https://www.youtube.com/watch?v=4wnN1KkuzpE
यारी तेरी यारी चल माना इस बारीसारी मेरी फिक्रें तेरे आगे आ के हारींलगी मुझको तेरी बीमारीइस बेढंगी दुनिया के संगी हम न होते याराअपनी तो यारी अतरंगी है रेकर बेरंगी शामें हुड़दंगी मस्त मलंगी यारा अपनी तो यारी अतरंगी है रे