UP की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं
अमोनिया गैस लीक होने के चलते हुए हादसा.
Advertisement

ये तस्वीर उस अस्पताल की है, जहां फूलपुर के गैस पीड़ितों को भर्ती कराया जा रहा है. (फोटो- ANI)
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक, दो मृतक इसी प्लांट के अधिकारी हैं. वीपी सिंह और अभयनंदन. ये दोनों अधिकारी रात में गैस का रिसाव रोकने के लिए प्लांट तक पहुंचे थे. पहले वीपी सिंह पहुंचे, जो गैस से बुरी तरह झुलस गए. उन्हें बचाने अभयनंदन पहुंचे, लेकिन वो भी झुलस गए. दोनों की मौत हो गई. साथी कर्मचारियों ने इन्हें प्लांट से बाहर निकाला. इस बीच धीरे-धीरे आस-पास के और भी तमाम लोग बेहोश होने लगे. सभी को IFFCO कॉम्प्लेक्स में ही बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. IFFCO के पीआरओ विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया –15 employees of IFFCO plant at Phoolpur fall ill following gas leakage, admitted to hospital: Prayagraj DM Bhanu Chandra Goswami
(Visuals from the hospital where the patients are admitted) https://t.co/OFnIt4nN3C pic.twitter.com/UfIQcbDjaM — ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020
“हादसा यूरिया प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ. एक लीकेज की वजह से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. आस-पास के कर्मचारियों पर इसका असर हुआ है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
साल का तीसरा बड़ा गैस लीक इससे पहले भी इस साल दो बड़े गैस लीक हो चुके हैं. मई 2020, विशाखापट्नम गैस लीक: विशाखापट्नम में 7 मई को LG पॉलीमर्स फ़ैक्ट्री से हुए स्टायरीन गैस रिसाव में 11 लोगों की मौत हो गई थी. रात करीब 3:30 बजे LG पॉलीमर्स कंपनी से धुआं निकलना शुरू हुआ. आस-पास के गांवों के लोगों को दिक्कत हुई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, कई लोगों की मौत हो चुकी थी. जून 2020, असम गैस लीक: असम की राजधानी गुवाहाटी से करीब 490 किमी की दूरी पर है जिला तिनसुकिया. यहां स्थित है ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) का एक तेल का कुआं. इसमें पिछले 27 मई की सुबह साढ़े 10 बजे तेज़ धमाका हुआ. धमाका होते ही कुएं के आस-पास से ज़बरदस्त गैस लीकेज शुरू हो गया. लीकेज रोकने में महीनों लग गए. हालांकि कुएं के आस-पास की आबादी को समय पर हटा लिया गया तो जान का नुकसान सामने नहीं आया."The accident took place in a urea processing unit. An ammonia plunger broke which led to the leakage of ammonia gas. The workers nearby were affected and were taken to the hospital," says Vishwajeet Srivastava, Public Relations Officer, IFFCO https://t.co/Sz7kuoTlLx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2020