The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Atique Ahmed wife and family will join bsp break ties with AIMIM

AIMIM छोड़ BSP में शामिल होगा गैंगस्टर अतीक अहमद का परिवार, क्या है वजह?

अतीक अहमद के परिवार ने पिछले साल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ली थी.

Advertisement
Atique Ahmed family will break ties with AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी (बाएं) और अतीक अहमद (दाएं) (फाइल फोटो: आजतक)
pic
लल्लनटॉप
12 दिसंबर 2022 (Updated: 12 दिसंबर 2022, 06:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के गैंगस्टर पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) से नाता तोड़ने की तैयारी कर रहा है. अतीक के परिवार के सदस्य ओवैसी की पार्टी को छोड़कर मायावती की बीएसपी (BSP) में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि अतीक़ की पत्नी शाइस्ता परवीन और परिवार के कुछ दूसरे सदस्य जल्द ही BSP में शामिल होंगे.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन BSP के टिकट पर प्रयागराज में मेयर का चुनाव भी लड़ सकती हैं. शाइस्ता परवीन के BSP में औपचारिक तौर पर शामिल होते ही उन्हें प्रयागराज से मेयर का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद अभी BSP की सदस्यता नहीं लेंगे. सिर्फ उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन और परिवार के कुछ दूसरे सदस्य पार्टी की सदस्यता लेंगे. इसकी संभावना इसलिए भी है क्योंकि अतीक के परिवार ने पिछले 2 महीने में दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BSP अध्यक्ष मायावती की जमकर तारीफ की थी.

AIMIM की सदस्यता ली थी

BSP की इस रणनीति से माना जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती दलित-मुस्लिम समीकरण को साधने की कोशिश कर सकती हैं. पिछले यूपी विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट पाने वाली BSP नए सिरे से समीकरण साधने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के तहत BSP अतीक के परिजनों को साथ लेकर यूपी में मुसलमानों को जोड़ने की फ़िराक़ में दिखाई दे रही है. अतीक अहमद के परिवार ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल सितंबर में लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ली थी. इस मौके पर खुद असदुद्दीन ओवैसी मौजूद थे. अतीक अहमद के नाम से उनकी पत्नी ने AIMIM की सदस्यता लेने के बाद एक चिट्ठी पढ़ी थी.

गैंगस्टर अतीक अहमद के खिलाफ अलग-अलग ज़िलों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं. अतीक खुद गुजरात की जेल में बंद हैं. वहीं उनका भाई बरेली जेल में, एक बेटा लखनऊ जेल में और दूसरा बेटा प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. योगी सरकार ने अतीक और उनके करीबियों की करीब 11 अरब रुपये की संपत्ति या तो ज़ब्त की है या फिर उन पर बुलडोजर चलवाया है.

(ये स्टोरी हमारे साथी रणवीर ने लिखी है.)

BSP विधायक मर्डर केस में पेशी पर आए अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ को ईमानदार-बहादुर क्‍यों बताया?

Advertisement

Advertisement

()