अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ को 16 अप्रैल को प्रयागराज केकसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया. अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल कीरात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. तीन आरोपी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे. करीब18 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था. पुलिसतीनों से पूछताछ कर रही है. 16 अप्रैल को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्टने तीनों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. लेकिन अतीक-अशरफ कीहत्या (Atique Ahad-Ashraf murder) के लगभग दो दिन बाद भी कई सवाल ऐसे हैं जिनकेजवाब अभी तक नहीं मिले हैं.