प्रयागराज की नैनी जेल में अतीक अहमद का बेटा अली बंद है. सोशल मीडिया और कुछसमाचार माध्यमों पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिता अतीक अहमद की हत्या से आहत अलीने खुद को घायल कर लिया है. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफकी शनिवार रात को हमलावरों गोली मारकर ने हत्या कर दी थी. इस दावे का सच क्या हैजानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.