The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • assam ex cm prafulla daughter ...

असम के पूर्व सीएम की बेटी ने अपने ड्राइवर को चप्पल से पीटा, ड्राइवर ने कुछ और ही कहानी बताई

प्रफुल्ल महंत की बेटी प्रजॉयिता कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक व्यक्ति घुटनों पर बैठा है और प्रजॉयिता उसे कथित तौर पर गालियां दे रही हैं.

Advertisement
assam ex cm prafulla daughter beating driver video viral
असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंता की बेटी प्रजॉयिता का अपने ड्राइवर को पीटने का वीडियो वायरल. (तस्वीर:ऱॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी/आजतक).
pic
शुभम सिंह
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 08:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी पर अपने ड्राइवर को चप्पल से पीटने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रफुल्ल महंत की बेटी का पक्ष भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर कई बार शराब पीकर भद्दे कॉमेंट पास कर चुका है.

‘सेल्फ डिफेंस में उठाया कदम’

प्रफुल्ल महंत की बेटी प्रजॉयिता कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक व्यक्ति घुटनों पर बैठा है और प्रजॉयिता उसे कथित तौर पर गालियां दे रही हैं. वे उस व्यक्ति को चप्पलों से पीटती नज़र आ रही हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो असम की राजधानी दिसपुर के MLA हॉस्टल में रिकॉर्ड किया गया था. इस दौरान कई अन्य लोग भी मौजूद थे.

प्रजॉयिता ने कहा कि वीडियो में नज़र आ रहा शख्स उनका ड्राइवर है जो उनके परिवार के लिए लंबे समय से काम कर रहा है. उन्होंने कहा,

“वो हमेशा शराब पीकर आता था और मेरे ऊपर भद्दे कॉमेंट पास करता था. यह सभी को मालूम है. हमने उसे समझाने की कोशिश की और उसे ऐसी हरकतें नहीं करने को कहा. लेकिन उसने तब सारी हदें पार कर दीं जब वो मेरे घर आकर उत्पात मचाने लगा.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रजॉयिता ने कहा कि अगर अपने बचाव में उसपर हमला करना गलत है तो वे इसके लिए माफी मांगती हैं. प्रजॉयिता से यह पूछा गया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई. उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. प्रजॉयिता ने कहा कि ऐसे मामलों में महिलाओं को ही सवालों के घेरे में रखा जाता है.

यह भी पढ़ें:बेटी से मिलने से रोका, लड़का पेट्रोल लेकर आया, सहेलियों के साथ बैठी लड़की को जला दिया, हालत गंभीर

ड्रॉइवर ने अपना पक्ष सामने रखा

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर का पक्ष भी सामने आया. Northeastlive की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया है. उसने बताया, 

“मैं प्रजॉयिता का सरकारी वाहन चलाने के अलावा उनके घर के काम भी करता था. वे पहले भी अपने ड्राइवरों को प्रताड़ित कर चुकी हैं जिससे पूर्व में कई स्टॉफ इस्तीफा दे चुके हैं.”

असोम गण परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल महंता असम के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पहली दफा 1985-1990 के दरम्यान और दूसरी बार 1996-2001 के बीच. वे इस वक्त विधायक भी नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार को कड़ी सुरक्षा वाले MLA हॉस्टल में रखा गया है. 

वीडियो: महिला डकैत कुसुमा की मौत, क्या थी डकैत बनने की कहानी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement