असीम मुनीर बन तो गए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स, लेकिन तब तक उनकी भद्द पिट चुकी थी!
Asim Munir Appointed as CDF: आखिरकार पाकिस्तान सरकार की तरफ से 'नोटिफिकेशन' आ ही गया. लेकिन इससे पहले पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर असीम मुनीर और सरकार का खूब मजाक उड़ाया. मीम बनाया. यहां तक कि लोगों ने मुनीर को रिटायर्ड तक बता दिया.

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से 'नोटिफिकेशन' शब्द बड़ी चर्चा में है. पहले हफ्ते भर तक 'नोटिफिकेशन' जारी होने का इंतजार फिर इंटरनेट पर मीम और मजे लेने का ट्रेंड शुरू. आखिरकार बड़ी मुद्दत के बाद नोटिफिकेशन तो आ गया, लेकिन तब तक पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और वहां की सरकार की खूब भद्द पिट चुकी थी.
क्या मामला है?दरअसल, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर का 29 नवंबर को सेना प्रमुख के तौर पर तीन साल का टर्म खत्म हो गया था. इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने संविधान में बदलाव करते हुए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) का एक नया पद बनाया था. कहा जा रहा था कि यह खास पद असीम मुनीर के लिए ही बनाया गया था और इसके बाद तीनों सेनाओं का नियंत्रण उनके हाथ में आ जाएगा. अब कायदे से मुनीर का सेना प्रमुख का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाया जाना था. लेकिन 29 नवंबर बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. यहां तक कि 4 दिसंबर तक इसे लेकर कोई अपडेट नहीं थी.
इंटरनेट पर बना मजाकइसके बाद पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर असीम मुनीर और सरकार का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. मीम बनने लगे. लोगों ने असीम मुनीर पर तंज कसते हुए उन्हें रिटायर्ड बता दिया. वहीं किसी ने कहा कि वह नकली आर्मी चीफ बनकर घूम रहे हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार में नोटिफिकेशन में देरी पर तंज कसते हुए कहा कि यह सूचित किया जाता है कि जब तक नोटिफिकेशन नहीं आ जाता, तब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया जाएगा.

वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि शरीफ 'सैयद' (मुनीर का पूरा नाम सैयद असीम मुनीर है) की बेइज्जती कर रहे हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तो शहबाज शरीफ को नोटिफिकेशन न जारी करने के लिए गंदा बच्चा तक कह दिया.

हालांकि जिस नोटिफिकेशन पर इतनी हाए तौबा मची थी, वह आखिरकार आ ही गया. पाकिस्तानी राष्ट्रपति की ओर से गुरुवार, 4 दिसंबर की देर रात असीम मुनीर को CDF बनाने की मंजूरी दे दी.
यह भी पढ़ें- दुनिया जहान की सारी गाड़ियां छोड़कर मोदी-पुतिन फॉर्च्यूनर में क्यों बैठे?
पाकिस्तानी प्रेसिडेंट ऑफिस ने एक X पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) दोनों के लिए मुनीर के नाम की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई है. पोस्ट में बताया गया कि प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी ने फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर को 5 साल के लिए CDF के साथ-साथ COAS के तौर पर भी बनाने की मंजूरी दी है.
वीडियो: दुनियादारी: इमरान खान ने जेल में मिलने पहुंची बहन को मुनीर के बारे में क्या बताया?

.webp?width=60)

