The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Asaduddin Owaisi reminds Yogi ...

मुस्लिम महिलाओं के रेप की खुली धमकी पर ओवैसी ने योगी को याद दिलाया 'ठोक दो'

महंत बजरंग मुनि दास ने खुलेआम मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार करने की धमकी दी तो असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ से कहा अपराधियों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए.

Advertisement
ओवैसी ने अखिलेश को भी लपेटे में ले लिया (फोटो- आजतक)
mahant bajrang muni
pic
पंडित असगर
8 अप्रैल 2022 (Updated: 15 जून 2022, 18:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश का सीतापुर ज़िला. यहां एक महंत बजरंग मुनि दास ने खुलेआम मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार करने की धमकी दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट आया है. शुक्रवार 8 अप्रैल को किए इस ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया है और कहा है कि ऐसे अपराधियों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने महंत का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,

'योगी आदित्यनाथ कहां गई आपकी 'ठोक दो' की पॉलिसी? अमित शाह अपनी दूरबीन उठाइए और दर्शन कीजिए अपने नए भारत का. जहां सच/झूट धर्म/अधर्म का पाठ पढ़ाने के बजाए महंत बलात्कारी बयान दे रहें हैं. कट्टरपंथी तत्वों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए.'

.@myogiadityanath कहाँ गई आपकी 'ठोक दो' की पॉलिसी? @AmitShah अपनी दूरबीन उठाइए और दर्शन कीजिए अपने नए भारत का। जहाँ सच/झूट धर्म/अधर्म का पाठ पढ़ाने के बजाए महंत बलात्कारी बयान दे रहें हैं।कट्टरपंथी तत्वों को सरकारी संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। 1/2 https://t.co/I5s7KCzAwF

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 8, 2022

असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी घेरा. उन्होंने अखिलेश यादव को टैग करते हुए ट्वीट किया,
 

'आप तो चुनाव से पहले भी चुप थे, तब भी आपको 80% से अधिक मुसलमानों के वोट मिले. जब चुप्पी साधने से ही काम चल रहा है तो अपनी ज़बान को ज़हमत देने की क्या ज़रूरत? है न?'

 
 

.@yadavakhilesh आप तो चुनाव से पहले भी चुप थे, तब भी आपको 80% से अधिक मुसलमानों के वोट मिले। जब चुप्पी साधने से ही काम चल रहा है तो अपनी ज़बान को ज़हमत देने की क्या ज़रूरत? है न? 2/2 — Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 8, 2022

 

क्या है मामला?

आजतक से जुड़े अरविंद मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 2 अप्रैल को खैराबाद में हुई. इलाके में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि ने नव-संवत्सर के मौके पर जुलूस निकाला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जुलूस जब मस्जिद के सामने पहुंचा तो बजरंग मुनि ने माइक लेकर बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने मुसलमानों के ख़िलाफ़ कई भद्दी बातें कहीं. यहां तक कि मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी दे डाली.

वायरल वीडियो में महंत कह रहे हैं,

'यहां पास में कहीं सूअरों का गांव है. मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपए इकट्ठा किए हैं. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं कि अगर इस इलाके में तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा. जिस सूअर बाड़े में 28 लाख रुपए इकट्ठा हैं, उस सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम रहोगे.'

सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि जब महंत ऐसी बातें कर रहे थे उस समय पुलिस के जवान वहीं मौजूद थे. वीडियो में उन्हें भी देखा जा सकता है. उन्होंने बिगड़े बोल की अति कर रहे महंत को रोकने की कोशिश तक नहीं की.

अब महंत ने मांगी माफ़ी

मामले ने तगड़ा तूल पकड़ा तो महंत बजरंग मुनि दास को एहसास हो गया कि उन्होंने सीमा लांघ दी है. ऐसे में उन्हें माफी मांगनी पड़ी. सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने बयान के लिए माफ़ी मांगते नज़र आ रहे हैं. बोल रहे हैं,

'सभी माताओं बहनों से मैं क्षमा मांगते हुए कह रहा हूं, मेरा जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे अगर किसी की आत्मा को ठेस पहुंचती है तो उसके लिए मुझे क्षमा करें. मैं सम्पूर्ण नारी जाति का सम्मान करता हूं.'

मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता,अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो, मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं @UPMahilaKalyan pic.twitter.com/estlYL3KfC

— महंत बजरंगमुनि उदासीन (@H8cHqHp9xHTwfNq) April 8, 2022

 

उधर महिला आयोग ने इस मामले पर यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं सीतापुर पुलिस का कहना है कि बजरंग मुनि के ख़िलाफ़ समुचित धाराओं में केस दर्ज़ किया जा चुका है.

गैंगरेप के आरोपी महंत हुलिया बदल रह रहे थे, पुलिस पैदल ही कोर्ट लेकर गई

सोशल लिस्ट: मनोज मुंतशिर के फाटत पजमिया ट्वीट पर भड़के लोग, 'श्रीराम के बचपन की छवि बिगाड़ी'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement