हारे सिद्धू, सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी फिर ख़तरे में आई
लोग कह रहे हैं, अर्चना जी अब अपना सोफा लेकर शो में जाइएगा.

नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति डगमगाए और अर्चना पूरन सिंह का जिक्र न हो, ये ऐसी ही बात होगी कि चुनाव हों और हार सामने देख कोई पार्टी ईवीएम पर सवाल न उठा दे. नतीज़ा ये कि सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह का नाम चल पड़ा. यदि आप टीवी-इंटरनेट से कटकर किसी कंदरा में नहीं रह रहे तो आपको पता ही होगा कि सिद्धू की जगह अर्चना अब कपिल शर्मा शो में जज के तौर पर (या वो जो कोई भी कुर्सी हो उस पर ) आती हैं. सिद्धू के राजनीति से हटते ही उनके शो में लौटने की कल्पनाओं के साथ मौज ली जाती है. इसी क्रम में आज अर्चना पूरन सिंह का नाम ट्रेंड हुआ.

अर्चना पूरन सिंह के नाम आए हज़ारों ट्वीट
कहा गया. अब अर्चना पूरन सिंह क्या करेंगी?
स्क्रीन काली करने के लिए मशहूर एंकर के मीम टेम्पलेट पर 'डर का माहौल है' लिखा गया मय अर्चना का चेहरा.The big question. Does this mean Sidhu will be back on The Kapil Sharma Show? What will Archana Puran Singh do now?
— Jency Jacob (@jencyjac) March 10, 2022
वॉकीन फीनिक्स की जोकर वाली हंसी दिखाकर कहा गया, अर्चना अब बिना बात भी हंस कर अपनी जगह पक्की रखने के प्रयास में जुट जाएंगी.Sidhu lost from his seat. Archana Puran Singh be like : pic.twitter.com/YQ96AIChB1
— Riaaaaa (@riaa0riaa) March 10, 2022
सेक्रेड गेम्स के आलू हो चुके मीम (जिसे कहीं भी डाल दिया जाता है) के साथ खेल कर दिखाया गया. जॉब संकट में है.Archana puran singh trying to save her seat after Sidhu election loss pic.twitter.com/zmEsuE1fdm
— Dark Sparrow (@DarkSparrow56) March 10, 2022
कपिल शर्मा के फोन न उठाने की बातें भी कही गईं.Archana Puran Singh right now pic.twitter.com/rQhrft7zup
— Prabudh Singh (@prabuddhaaa) March 10, 2022
'अगर 10 मार्च को योगी जीते तो मैं कभी भारत वापस नहीं आऊंगा.' कहकर देश भर के फैन्स का दिल तोड़ने और उस वादे को जुमला बता दिल को क्षतिग्रस्त कर देने वाले केआरके ने भी सिद्धू के संदर्भ में कपिल शर्मा शो को याद किया.सुना है नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा से संपर्क कर रहे हैं लेकिन कपिल फ़ोन नहीं उठा रहे।😀#PunjabElectionResults
— AJ (@AfrozJahan9) March 10, 2022
एक यूजर ने तो अर्चना पूरन सिंह को सोफ़ा ले जाने की सलाह तक दे डाली.Paltimar #Sidhu
— KRK (@kamaalrkhan) March 10, 2022
has got defeated by #AAP
candidate. And it’s end of Sidhu’s political career. Now you will be able to see him in #KapilSharmaShow
!
तो कुल जमा कोई हारे कोई मज़ा मारे वाली बात चल रही है.अर्चना पूरन सिंह को चाहिए कि वो अपना सोफ़ा साथ लेकर घर जाएँ। सिद्धू जी बिल्लुल फ़्री हो गए हैं। मुमकिन है स्टूडियो का रुख़ कर लें।#ArchanaPuranSingh
— Salman Zafar (@ShayarSalman) March 10, 2022
#Siddhu