The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • aryan drug case Sam D’Souza said sameer wankhede is clean gosawi is cheater

आर्यन केसः शाहरुख की मैनेजर से कथित डील में वानखेड़े को लेकर चौंकाने वाला दावा सामने आया

सैम डिसूज़ा ने बताया कि डडलानी से 50 लाख रुपये किसने लिए?

Advertisement
Img The Lallantop
आर्यन ड्रग मामले में सैम डिसूज़ा नाम के शख्स ने बड़े दावे किए हैं. उसने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (लेफ्ट) को क्लीन चिट देते हुए केपी गोसावी (राइट) को पूरे मामले में दोषी बताया है.
pic
अमित
3 नवंबर 2021 (Updated: 2 नवंबर 2021, 03:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आर्यन खान ड्रग मामले (Aryan Drugs Case) में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिस सैम डिसूज़ा (Sam D’Souza) का नाम आर्यन को बचाने के लिए हुए कथित डील में सामने आ रहा था, वो खुद सामने आ गया है. उसने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में दावा किया है कि एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने आर्यन खान को बचाने के लिए केपी गोसावी को 50 लाख रुपए दिए थे, जो उसने (डिसूजा ने) बाद में वापस करवा दिए थे. डिसूजा का ये भी दावा है कि इस मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का कुछ लेना-देना नहीं है और पूरा खेल केपी गोसावी ने रचा था. आइए जानते हैं कि और क्या-क्या बताया सैम डिसूज़ा ने. 'डडलानी और गोसावी के बीच डील हुई थी' सोमवार को आर्यन ड्रग्स केस का एक और कैरेक्टर टीवी पर नजर आया. उसका नाम है सैम डिसूज़ा. इसका इंटरव्यू एबीपी माझा टीवी चैनल पर 1 अक्टूबर को ब्रॉडकास्ट हुआ. डिसूज़ा वही शख्स है जिसके बारे में केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने मीडिया को बताया था. प्रभाकर ने उसे आर्यन खान को जेल से निकालने के लिए की जा रही कथित डील का ब्रोकर बताया था. प्रभाकर ने दावा किया था कि उसने गोसावी को फोन पर सैम डिसूज़ा के साथ शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी से 25 करोड़ की डील करने की बात सुनी थी. इसमें से 8 करोड़ रुपए कथित तौर पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को मिलने थे. हालांकि अब डिसूज़ा ने टीवी पर अलग ही कहानी बताई है. उसने दावा किया कि डील तो हुई थी लेकिन इससे वानखेड़े का कोई लेना देना नहीं था. डिसूज़ा का कहना है कि 3 अक्टूबर को पूजा डडलानी अपने पति के साथ गोसावी, डिसूज़ा और कुछ दूसरे लोगों से मुंबई के लोअर परेल इलाके में मिली थीं. वक्त था सुबह के 4 बजे. डिसूज़ा के मुताबिक, वह थोड़ी देर बाद मीटिंग से चला गया लेकिन उसे बाद में पता चला कि गोसावी ने डडलानी से आर्यन खान की मदद करने के नाम पर 50 लाख रुपए ले लिए थे. डिसूज़ा ने टीवी चैनल पर दावा किया कि जब उसे पता चला कि गोसावी एक धोखेबाज़ शख्स है तो उसने 50 लाख रुपए वापस करवा दिए. 'वानखेड़े का कोई लेना देना नहीं है' आर्यन ड्रग्स मामले में जिस शख्स पर सबसे ज्यादा उंगलियां उठ रही हैं, उसे डिसूज़ा ने क्लीनचिट दी है. डिसूज़ा ने टीवी इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि इस पूरे मामले से समीर वानखेड़े का कुछ लेना देना नहीं है. हालांकि केपी गोसवी ये लगातार दावा करता रहा कि वो वानखेड़े का करीबी है और लगातार उनके संपर्क में था. लेकिन डिसूज़ा ने बताया है कि गोसावी ने प्रभाकर सैल का नंबर 'समीर सर' नाम से मोबाइल में सेव कर रखा था. वो बात प्रभाकर सैल से करता था लेकिन लोगों को मोबाइल दिखाकर कहता था कि उसकी बातचीत समीर वानखेड़े से हो रही है. सैम डिसूज़ा के मुताबिक, उसे इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब उसने ट्रूकॉलर ऐप पर इस नंबर को चेक किया. उसे पता चला कि जिस नंबर को गोसावी समीर वानखेड़े का बता रहा था, असल में वो प्रभाकर सैल का नंबर है. डिसूज़ा का दावा, कॉर्डेलिया रेड में नहीं था डिसूज़ा ने टीवी चैनल ये भी दावा किया कि उसका कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर पड़ी रेड से भी कोई लेना देना नहीं है जिसमें आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया गया था. उसने मामले में एक नए कैरेक्टर का नाम भी उजागर किया. ये नाम है सुनील पाटिल का. उसने बताया कि 1 अक्टूबर को उसे सुनील पाटिल का फोन आया. पाटिल एक पावर ब्रोकर है. पाटिल ने डिसूज़ा को बताया कि उसके पास कॉर्डेलिया क्रूज पर होने वाली एक बड़ी पार्टी की जानकारी है. पाटिल ने उससे एनसीबी से संपर्क कराने की बात कही. इसके बाद डिसूज़ा ने गोसावी को फोन किया और पाटिल का संपर्क उससे करा दिया. पूरे मामले में जब अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने पूजा डडलानी को फोन और मेसेज किया तो उसका कोई जवाब नहीं आया. डिसूज़ा ने टीवी पर इंटरव्यू आने के बाद से अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है. बता दें कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर हो रही पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कुछ अन्य को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. केपी गोसावी को पिछले हफ्ते एक पुराने धोखाधड़ी के मामले में पुणे से गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement