The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arvind kejriwal on ED arrest and raid delhi liquor case

ED का बुलावा आया तो अरविंद केजरीवाल ने क्या बड़ी बात कह दी?

Arvind Kejriwal के खिलाफ ED ने तीन समन जारी किये हैं. लेकिन दिल्ली के CM उनके सामने पेश नहीं हुए. अब केजरीवाल ने खुद इसके पीछे की वजह बताया है.

Advertisement
Arvind kejriwal, delhi liquor case, delhi
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
4 जनवरी 2024 (Published: 12:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर 4 जनवरी की सुबह एक खबर आई. जहां उनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगाई गई. ये अटकलें कुछ आप नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लगीं. 4 जनवरी की सुबह ऐसी अफवाह फैली कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल के आवास पर छापा मारा है. कहा गया कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. हालांकि ED ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया. अब इस पूरे मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. 

दरअसल केजरीवाल के खिलाफ  ED ने तीन समन जारी किये हैं. लेकिन दिल्ली के CM उनके सामने पेश नहीं हुए. अब केजरीवाल ने खुद इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा,

‘’शराब घोटाला... आपने पिछले दो साल में यह शब्द कई बार सुना होगा. लेकिन इन दो सालों में जांच के बाद भी कहीं से एक पैसा नहीं मिला. अगर घोटाला हुआ है तो पैसा गया कहां. क्या पैसा हवा में गायब हो गया. AAP के कई नेताओं को जेल में रखा गया है. अब बीजेपी झूठे आरोप लगाकर मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मुझे समन भेजे गए. मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं.''

केजरीवाल ने आगे कहा,

‘’इस जांच को चलते हुए लगभग दो साल हो गए हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के पहले ही मुझे क्यों बुलाया जा रहा है. CBI की तरफ से 8 महीने पहले मुझे बुलाया गया था. तब  मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे. अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है, तो उनका मकसद साफ तौर पर मुझसे पूछताछ करना नहीं है. वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं. ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं. नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज BJP, ED और CBI का इस्तेमाल कर रही है.''

तीन समन भेज चुकी ED

दरअसल दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED केजरीवाल को तीन समन भेज चुकी है. पहले समन में उनसे पिछले साल 2 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था. दूसरी बार 21 दिसंबर और फिर 3 जनवरी को बुलाया गया. अब तक मामले में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इससे पहले, केजरीवाल ने अपनी पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव और 12वीं नेशनल काउंसिल की बैठक में एक बयान दिया था. बयान में कहा गया कि जनता की भलाई के लिए उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने की बात करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि AAP के जो नेता जेल में हैं, वो हीरो हैं.

वीडियो: राम मंदिर के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे सनातन धर्म के ये सर्वोच्च धर्मगुरू, वजह भी बता दी

Advertisement