The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • arrow pierced 15 year old boy ...

बच्चा तीर चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था, उड़ता तीर सीधे गाल में घुस गया!

तीर की तस्वीरें भयभीत कर देंगी!

Advertisement
arrow pierced 15 year old boy cheek while training in amravati maharashtra
ट्रेनिंग के दौरान बच्चे के गाल में जा घुसा तीर
pic
ज्योति जोशी
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 11:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (maharashtra) के अमरावती में तीर चलाने की ट्रेनिंग के दौरान एक बच्चा जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान तीर सीधे बच्चे के गाल में जा घुसा (Arrow pierced 15 year old boy cheek Amravati). जख्मी हुए बच्चे की तस्वीर भी सामने आ रही है जिसे देख कर हर कोई हैरान है. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है.

आजतक से जुड़े धनंजय साबले की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमरावती के दरियापुर तहसील में सरकारी क्रीडांगण का है. यहां रहने वाला 15 साल का वेदांत डहालें तीर कमान चलाने की ट्रेनिंग लेता है. रोज की तरह ही वो ट्रेनर्स के साथ तीर तलाने की प्रैक्टिस कर रहा था. इस बीच अचानक कहीं से तीर उड़ता हुआ आया और उसे लग गया. ये तीर ऐसे आया कि सीधे वेदांत के गाल में जा फंसा. आंख के बस थोड़ा ही नीचे. इसके बाद ट्रेनिंग ग्राउंड में हड़कंप मच गया.

सोर्स-आजतक
डॉक्टर भी हैरान रह गए

ये तीर बच्चे की आंख के बिल्कुल नीचे लगा है. कह सकते हैं कि वेदांत आंख गंवाने से बाल बाल बच गया. ग्राउंड में मौजूद लोग आनन-फानन में वेदांत को दरियापुर के सरकारी अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर्स भी बच्चे के गाल में घुसा तीर देख कर हैरान रह गए. 

बच्चे की हालत स्थिर

डॉक्टरों ने वेदांत के गाल में फंसे तीर को बड़े होशियारी और मुस्तैदी के साथ सही सलामत निकाल दिया. बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाल के जिस हिस्से पर तीर घुसा था वहां अब भी जख्म है. डॉक्टरों ने इस पर मरहम पट्टी कर दी है.

मामले की होगी जांच 

मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का घाव कुछ दिनों में पूरी तहर से ठीक हो जाएगा. हालांकि ये तीर उसके गाल में कैसे गया इसको लेकर जांच की जा रही है. जांच ग्राउंड के अधिकारी के मार्गदर्शन में होगी.

देखें वीडियो- PM मोदी के साथ जिस बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, उसने इंटरव्यू में क्या राज खोल दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement