राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता 'मुझे भी गिरफ़्तार करो' क्यों ट्वीट कर रहे हैं?
ट्विटर पर #ArrestMeToo ट्रेंड कर रहा है.
Advertisement

राहुल गांधी ने सरकार को चैलेंज दिया है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए. (फाइल फोटो-PTI)
क्या है मामला? दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पोस्टर देखने को मिले थे. गुरुवार, 13 मई की रात, दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं. जिन पर लिखा था,Arrest me too.
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. IPC की धारा-188 (सरकारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश या नियम का उल्लंघन) और दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज हुए हैं. ये पोस्टर दिल्ली के खजूरी, कल्याणपुरी, दयालपुर, भजनपुरा, मंगोलपुरी, पुरानी दिल्ली, ख्याला, मोती नगर, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, निहाल विहार, रोहिणी, कल्याणपुरी और एमएस पार्क में लगाए गए थे. पुलिस ने कई जगहों से पोस्टर भी बरामद किए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 19 साल का स्कूल ड्रॉपआउट, 30 साल का रिक्शा चालक, लकड़ी का काम करने वाले 61 साल के बुजुर्ग शामिल हैं. अखबार के मुताबिक जिन लोगों को पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया उनमें से या तो दिहाड़ी मजदूर थे या बेरोजगार युवा. उन्हें पोस्टर के कंटेंट और इसकी राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ट्विटर पर लोग इन गिरफ्तारियों का विरोध कर रहे हैं. #ArrestMeToo के साथ कई लोग ट्वीट कर रहे. कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी वाले पोस्टर के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया,
#NewProfilePic pic.twitter.com/xgWa62aTUV
— Pawan Khera (@Pawankhera) May 16, 2021
Narendra Modi is arresting everyone for putting up posters that question his Govt regarding the VACCINES.
How many mouths will your Govt shut? Arrest me too! मुझे भी गिरफ़्तार करो। #ArrestMeToo pic.twitter.com/jkoX5rbC8B — Madhu ✋ (@Vignesh_TMV) May 16, 2021
Yesterday : Poster put up by few locals & seen by a few hundred.
The KING files FIR & Arrests 15! Today : Same poster shared by 1000s and seen by Billions. Chanakya my foot!#ArrestMeToo pic.twitter.com/aigdG5hqr6 — Prashant Pratap (@iPrashantSingh) May 16, 2021
हमारे बच्चों की वैक्सीन इमेज मैनेजमेंट के लिए विदेशों में किसने बेच दी ?
— Manish Sisodia (@msisodia) May 16, 2021
कपड़े से ज्यादा बिक गया बाजार में कफ़न, और हाक़िम कह रहा कि सब ठीक ठाक है।
PM मोदी, अगर अपनी जिंदगी के लिए जरूरी Vaccine मांगना देशवासियों का गुनाह है, तो ये गुनाह हम 1000 बार करेंगे, डालिए कौन सी जेल में डालेंगे?pic.twitter.com/6alCnuXrYQ — AAP (@AamAadmiParty) May 16, 2021
पोस्टर के साथ ट्वीट करने वाले ज्यादातर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हैं. वहीं आम आदमी पार्टी और आरजेडी ने भी वैक्सीन विदेश भेजने की बात पर मोदी से सवाल किया है. पोस्टर वाले मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.वाजिब सवाल का जवाब देना चाहिए, जवाब नहीं तो सवाल पूछने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए। करना चाहिए कि नहीं?? pic.twitter.com/xQqdLyGNmG
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 16, 2021