The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arrest Me Too trending, Rahul Gandhi tweet arrest me too after many arrested over posters criticising PM Modi over vaccine shortage

राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता 'मुझे भी गिरफ़्तार करो' क्यों ट्वीट कर रहे हैं?

ट्विटर पर #ArrestMeToo ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
राहुल गांधी ने सरकार को चैलेंज दिया है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए. (फाइल फोटो-PTI)
pic
डेविड
16 मई 2021 (Updated: 16 मई 2021, 11:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राहुल गांधी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष. उन्होंने एक ट्वीट किया है. Arrest me too,  मुझे भी गिरफ़्तार करो. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो लगाई है. इसमें लिखा है मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.  ट्विटर पर #ArrestMeToo ट्रेंड कर रहा है. कई लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. क्या है मामला? दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पोस्टर देखने को मिले थे. गुरुवार, 13 मई की रात, दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं. जिन पर लिखा था,
मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.
पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. IPC की धारा-188 (सरकारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश या नियम का उल्लंघन) और दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज हुए हैं. ये पोस्टर दिल्ली के खजूरी, कल्याणपुरी, दयालपुर, भजनपुरा, मंगोलपुरी, पुरानी दिल्ली, ख्याला, मोती नगर, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, निहाल विहार, रोहिणी, कल्याणपुरी और एमएस पार्क में लगाए गए थे. पुलिस ने कई जगहों से पोस्टर भी बरामद किए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 19 साल का स्कूल ड्रॉपआउट, 30 साल का रिक्शा चालक, लकड़ी का काम करने वाले 61 साल के बुजुर्ग शामिल हैं. अखबार के मुताबिक जिन लोगों को पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया उनमें से या तो दिहाड़ी मजदूर थे या बेरोजगार युवा. उन्हें पोस्टर के कंटेंट और इसकी राजनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ट्विटर पर लोग इन गिरफ्तारियों का विरोध कर रहे हैं. #ArrestMeToo के साथ कई लोग ट्वीट कर रहे. कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी वाले पोस्टर के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, पोस्टर के साथ ट्वीट करने वाले ज्यादातर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हैं. वहीं आम आदमी पार्टी और आरजेडी ने भी वैक्सीन विदेश भेजने की बात पर मोदी से सवाल किया है. पोस्टर वाले मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

Advertisement