अर्जुन रामपाल की अगली फिल्म उस भयानक युद्ध पर बनी है, जिसको पुणे के पेशवा भूल जाना चाहते हैं
'दी बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव, जहां अंग्रेज़ों ने पेशवाओं से लड़ने गायकवाडों को भेजा था.
Advertisement

फिल्म में अर्जुन एक महार योद्धा का किरदार निभाएंगे. फोटो - ट्विटर
इस फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व महसूस होता है. एक फिल्म जिसके अंदर पावरफुल मैसेज है. इतिहास का एक पार्ट रीविज़िट किया है.
अर्जुन के किरदार या कहानी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. बस इतना पता चल पाया कि फिल्म की टाइमलाइन लगभग 1795 से 1818 में सेट है. उस समय के सामाजिक भेदभाव और अत्याचार को भी फिल्म में दिखाया जाएगा. बताते हैं आपको भीमा कोरेगांव की इस बैटल का इतिहास, क्या हुआ जिस वजह से जंग छिड़ी, कौन जीता और कौन हारा? क्या है भीमा कोरेगांव की लड़ाई?
भीमा कोरेगांव. महाराष्ट्र के पुणे जिले में बसा एक छोटा सा गांव. आज से करीब 200 साल पहले इस गांव ने ऐसी जंग देखी, जिसने इसका इतिहास बदल के रख दिया. जंग थी ईस्ट इंडिया कंपनी और पेशवा मराठों के बीच. इस लड़ाई की भी हिस्ट्री है. बताया जाता है कि अंग्रेजों ने पेशवाओं और गायकवाडों के बीच पीस ट्रीटी साइन करवाई. जिसके तहत पेशवाओं को गायकवाडों के मुनाफे पर से हिस्सा छोड़ना पड़ा था. पेशवा इसपर नाराज हुए. इतना कि अंग्रेजों की पुणे रेज़ीडेंसी जला डाली. हालात और बिगड़ने से पहले अंग्रेजों ने अपनी फौज भेजी. फौज में थे कुछ मुट्ठीभर महार सिपाही. जिनके सामने पेशवाओं की भारी-भरकम फौज खड़ी थी. 1 जनवरी, 1818 का वो दिन था. बताया जाता है कि इन चंद सिपाहियों ने कुछ ऐसा किया कि हजारों सैनिकों वाली पेशवा सेना पर भारी पड़ गए. दोनों ओर क्षति हुई. अंग्रेजों ने जो सैनिक खोए, उन्हे श्रद्धांजलि दी. उसी गांव में उनके लिए एक 'विजय स्तम्भ' खड़ा किया. जहां मारे गए महार सैनिकों के नाम आज भी हैं. फिल्म के टाइटल लोगों में भी आपको ये स्तम्भ दिखाई देगा.
Proud to be part of a historical event that blew my mind and is sure to blow yours. #TheBattleofBhimaKoregaon
coming in 2021 pic.twitter.com/3rdig3VgSy
— arjun rampal (@rampalarjun) December 10, 2020
अर्जुन के अलावा फिल्म में दिगंगना सूर्यवंशी, सनी लियोनी, अशोक समर्थ, मिलिंद गुणाजी और अभिमन्यु सिंह जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. रमेश थेटे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2021 में रिलीज होगी.