The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • arijit singh best songs marath...

अरिजीत सिंह के गानों से घालामीली करके एक्ट्रेस ने ऐसा ट्रैक बनाया, लोग सुनकर दीवाने हो गए

यूजर्स कह रहे- 'मुंबई आपके पास आना चाहता है.'

Advertisement
arijit singh sai godbole
वायरल रील को 50 लाख़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम और इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
24 मई 2023 (Updated: 24 मई 2023, 10:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मानो या न मानो, सोशल मीडिया क्रेज़ी वर्ल्ड है. कभी भी कुछ भी चैलेंज आता है और लोग उसके पीछे हो लेते हैं. या कभी किसी की कोई भी रील फेमस हो जाती है तो रातोंरात वो स्टार बन जाता है. इस बार स्टार बनी हैं मराठी एक्ट्रेस साईं गोडबोले. उन्होंने 60 सेंकेड में सिंगर अरिजीत सिंह के 14 गाने गा दिए. और उनकी रील वायरल हो गई.

एक्ट्रेस साईं गोडबोले के इंस्टाग्राम पर 2 लाख़ से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने ये रील अपने अकाउंट पर 24 घंटे पहले ही शेयर की थी. और ख़बर लिखे जाने से अभी तक इस रील को 50 लाख़ से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है. साईं ने अपनी रील की शुरुआत में कहा कि क्या होगा अगर अरिजीत सिंह के गानो के टाइटल से एक गाना बन जाए. फिर उन्होंने गाना शुरू कर दिया. उनकी रील ‘तुम ही हो’ गाने से शुरू होती है और ‘तेरे हवाले’ गाने पर खत्म. ऐसे करके उन्होंने 14 गानों का टाइटल यूज़ करके एक गाना बनाया 60 सेंकेड में. रील शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

'थोड़ा 'तेरे हवाले' लिख दिया है.
इनमें से आपका पसंदीदा गाना कौनसा है?'

लोग क्या बोले

साईं की रील पर कई लोगों ने उनकी तारीफ़ की. सिंगर तनज़ील ख़ान ने उनके काम की तारीफ़ करते हुए कहा,

‘यह गाना सुनने में बहुत सुंदर है.’

एक्ट्रेस मिथीला पालकर ने कहा,

‘शानदार गाना.’

दीप नाम के यूजर ने लिखा,

‘मुंबई आपके पास आना चाहता है.’

अमृता नाम की यूजर ने लिखा, 

‘बॉलीवुड ने अभी तक आपको ढूंढा क्यों नहीं  है?’

लोगों ने आइडिया कॉपी किया

साईं ने इसी रील में लोगों का धन्यवाद करते हुए एक कॉमेंट किया. इसमें लिखा, 

‘आपके सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. लेकिन कुछ अकाउंट्स ऐसे हैं जिन्होंने इस रील को पूरा कॉपी कर लिया है. बिल्कुल ऐसा ही बनाया है. मुझे क्रेडिट भी नहीं दिया है. ये मेरे लिए दुःख की बात है. गानों के टाइटल को यूज़ करके ये गाना मैंने खुद लिखा और प्यार से गाया है. ये मेरा ब्रेन चाइल्ड है. आप इससे प्रेरित हो सकते हैं, लेकिन इसकी कॉपी करना ठीक नहीं है.’ 

कौन हैं साईं गोडबोले?

साईं गोडबोले मराठी एक्ट्रेस किशोरी गोडबोले की बेटी हैं. एक्टिंग के साथ वो गायकी भी करती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सिंगिंग वीडियोज़ भी अपलोड किए हैं. उन्होंने शॉपर्स स्टॉप के एक विज्ञापन शूट के ज़रिए एक्टिंग में कदम रखा था.  

वीडियो में अरिजीत के कौनसे गाने हैं?

साईं ने अरिजीत के गाए कई फेसम ट्रैक्स को कम्पाइल करके अपना वीडियो बनाया है. ये गाने हैं,

तुम ही हो (फिल्म- आशिकी 2)
राब्ता (फिल्म- एजेंट विनोद)
जन्म-जन्म (फिल्म- दिलवाले) 
दुआ (फिल्म- शंघाई)
अगर तुम साथ हो (फिल्म- तमाशा)
केसरिया (फिल्म- ब्रह्मास्त्र)
इतनी सी बात है (फिल्म- अज़हर)
अपना बना ले (फिल्म-  भेड़िया)
रसिया (फिल्म- ब्रह्मास्त्र)
बोलना (फिल्म- कपूर एंड संस)
नैना (फिल्म- दंगल)
आज फिर (फिल्म- हेट स्टोरी 2)
फिर ले आया दिल (फिल्म- बर्फी)
तेरे हवाले (फिल्म- लाल सिंह चड्ढा)

वीडियो: रील में जुगाड़ी वीडियो बनाने वाला वायरल लड़का कौन, जिसकी तुलना हॉलीवुड डॉयरेक्टर से हो रही

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement