The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • arif and saras video what did ...

दोस्त सारस से बिछड़ने के बाद आरिफ ने रो-रोकर लल्लनटॉप को क्या बताया?

आरिफ ने उस आरोप का भी जवाब दिया है, जिसमें कहा गया है कि वो अपना यूट्यूब चैनल खोलने और कमाई के लिए सारस के साथ रहना चाहते हैं.

Advertisement
arif and saras viral video
Arif और Saras की काफी चर्चा हो रही है. (फोटो: विेशेष इंतजाम)
pic
आर्यन मिश्रा
23 मार्च 2023 (Updated: 23 मार्च 2023, 23:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेठी वाले सारस और आरिफ की दोस्ती के बारे में तो आपको पता ही चल गया होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो काफी वायरल हैं. कुछ दिन पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने सारस और सारस के दोस्त आरिफ के साथ फोटो भी शेयर की थी. इधर, 21 मार्च को वन विभाग के लोग सारस को समसपुर के पक्षी विहार ले गए थे. 22 मार्च की रात सारस के गुम होने की खबरें भी आईं. इस बीच हमारे साथी हिमांशु ने आरिफ से बात की.

हिमांशु ने सवाल किया, ‘क्या आरिफ को समसपुर पक्षी विहार जाने से रोका जा रहा है?’

इसपर आरिफ ने बताया, 

'मुझे 15-20 दिन तक वहां जाने के लिए मना किया गया है. इस बीच पक्षी (सारस) को वहां प्रताड़ित किया जाएगा. मुझे कुछ यूट्यूबरों ने बताया है कि उसे वहां किसी किचन में कैद कर रखा गया है. कल (22 मार्च ) वो खाने की तलाश में बाहर निकला था. गांव में रहते हुए उसे दाल चावल और सब्जी रोटी खाने की आदत थी. या ये भी हो सकता है कि वो मुझे ढूंढने बाहर निकला हो. उसके बाद उन्होंने सारस को पकड़कर बंद कर दिया था. और वो बहुत ही डरा हुआ है. मुझे जानकारी मिली है कि कुत्तों और जंगली जानवरों ने उसे चोट भी पहुंचाई है.'

हिमांशु ने आगे पूछा, 'सारस के समसपुर पक्षी विहार से गायब होने की खबर मिलने के बाद आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?'

आरिफ ने बताया, 

'ये सुनकर मैं बहुत परेशान हो गया था. ऊपर वाले से बस यही दुआ कर रहा था कि पक्षी को कुछ हुआ न हो. वन विभाग वाले जिस हिसाब से लापरवाही कर रहे हैं उससे सारस को कुछ हो न जाए. मेरे पास से आजाद कराने के नाम पर उसे कैद कर दिया गया है. जब वो मेरे पास था तो बहुत अच्छे से रहता था, आजाद था, जहां मन होता था वहां जाता था. जंगल में भी चला जाता था.'

हमारे साथी हिमांशु सवाल करते हैं, 'आप योगी सरकार से क्या अपील करना चाहते हैं? '

इसपर आरिफ का कहना है कि वो सरकार से बस यही चाहते हैं कि सारस को आजाद कर दिया जाए. उसका जहां मन हो वहां जाए.

इसके बाद आरिफ से पूछा गया कि क्या वो अपना यूट्यूब चैनल, चलाने और उससे कमाई करने के लिए सारस के साथ रहना चाहते हैं? 

आरिफ ने बताया,

'नहीं! नहीं! ऐसा कुछ भी नहीं है. कमाई के लिए मैं खेती किसानी करता हूं और किसी भी चैनल से आज तक एक भी रुपये नहीं मिला है. मैं किसान हूं, मेरे पास एक कंपाइन मशीन है और उसी से धान और गेहूं काटकर पैसा कमाता हूं.'

लोकप्रियता के लिए सारस के साथ रहने वाले सवाल पर आरिफ ने बताया कि पिछले एक साल से सारस उनके साथ है. जब से उसका पैर टूटा था, तब से वो उनके साथ है. आरिफ ने कहा कि उन्होंने इंसानियत के नाते सारस की मदद की थी. उन्हें नहीं पता था कि ये सारस उन्हें फेमस कर देगा. 

वीडियो: आरिफ से सारस बिछड़ा तो पहले ही दिन कांड हो गया, वन विभाग पर भड़के लोग

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement