The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Archaeology news India : Ancie...

ओडिशा की नदी में डूबा हुआ प्राचीन मंदिर फिर से दिखा, तो इतिहास की परत खुल गई

150 साल पहले आई बाढ़ में डूब गया था पूरा गांव.

Advertisement
Img The Lallantop
महानदी के नीचे मिला मंदिर; INTACH का logo (फोटो: INTACH)
pic
विजेता दहिया
12 जून 2020 (Updated: 12 जून 2020, 04:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ओडिशा के नयागढ़ जिले में महानदी नाम की नदी में डूबा हुआ एक प्राचीन मंदिर फिर से दिखने लगा है. मंदिर की ऊंचाई है 60 फ़ीट. इसे करीबन 500 साल पुराना बताया जा रहा है. इसे खोजने को श्रेय जाता है 'इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज' (INTACH) की पुरातत्व सर्वेक्षण टीम को. प्रोजेक्ट असिस्टेंट दीपक कुमार नायक इसे ढूंढने के कई प्रयत्न कर चुके थे. आखिरकार बैदेश्वर के पास पद्माबती गांव में उनकी तलाश सफल हुई, जहां महानदी में उन्हें यह मंदिर दिखाई दिया. नदी के नीचे छुपी हुई थी पुरानी विरासत  इस काम में दीपक कुमार नायक का साथ निभाया स्थानीय हेरिटेज प्रेमी रबिंद्र राणा ने. उन्हें इसके वजूद के बारे में जानकारी थी, क्योंकि मंदिर का मस्तक बरसों पहले गर्मियों के समय में दिख जाता था. लेकिन पिछले कई साल से यह पानी के नीचे छुपा रहा. हालांकि पिछले साल कुछ अलग हुआ. रबिंद्र ने बताया-
"पिछले एक साल में पानी के बदलते स्तर की वजह से इसे चार-पांच दिन के लिए देखा गया था."  
इनटैक के महानदी प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अनिल धीर ने 'इंडिया टुडे' को बताया-
"हम महानदी के स्मारकों को डॉक्यूमेंट करते रहे हैं. महानदी के उद्गम से लेकर उसके समुद्र से मिलने तक. दोनों किनारों पर पांच किमी की रेडियस में, जहां विरासत पानी के नीचे डूबी हुई है. लोग पहले से जानते थे कि इसके नीचे एक मंदिर है, लेकिन पिछले 25 साल से यह पानी के ऊपर दिखाई नहीं दे रहा था."   
नयागढ़ के सब-कलेक्टर लग्नजित रौत ने बताया कि उन्होंने गांव वालों को मंदिर देखने के लिए नदी में जाने से मना किया है. बाढ़ आने से डूब गया था पूरा गांव मंदिर के मस्तक के डिज़ाइन और निर्माण में इस्तेमाल हुए पदार्थ पर गौर किया गया, जिससे इसके निर्माण काल के बारे में अंदाज़ा होता है. पुरातत्व विशेषज्ञ दीपक कुमार नायक ने बताया-
"60 फ़ुट का यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप भगवान गोपीनाथ का है. यह 15वीं सदी के अंत या 16वीं सदी के शुरुआत का बना हुआ है."
जिस जगह पर मंदिर मिला है, इसे सतपतना माना जाता था, यानी सात गांवों का समूह. पद्माबती गांव इसी समूह का हिस्सा था. 150 साल पहले एक बाढ़ आई. नदी का रास्ता बदल गया और 19वीं सदी में पूरा गांव डूब गया. पद्माबती गांव के लोगों ने कहा कि इस इलाके में पानी के नीचे 22 मंदिर हैं, लेकिन केवल गोपीनाथ देव मंदिर का मस्तक कुछ साल से दिख रहा था, क्योंकि यह सबसे ऊंचा है.
वीडियो देखें: क्या मुगलों की तरह बाहर से आए थे आर्य? । दी लल्लनटॉप शो। Episode 36

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement