The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Any Illegal Immigrants, Donald...

वॉइट हाउस में काम करने वालों से ही ट्रंप ने पूछ लिया, "कहीं तुम अवैध प्रवासी तो नहीं?"

अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump बुधवार 18 जून को White House में मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान वॉइट हाउस में कुछ मज़दूर नया फ्लैग लगाने की तैयारियों में लगे हुए थे. इसी दौरान में मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रंप ने पीछे खड़े मज़दूरों से पूछ लिया, “तुम में से तो कोई अवैध प्रवासी नहीं है?”

Advertisement
Any Illegal Immigrants, Donald Trump Asked Labors Standing Behind Him In White House
वाइट हाउस में डॉनल्ड ट्रंप. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
19 जून 2025 (Published: 02:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“क्या तुम में से यहां कोई अवैध प्रवासी तो नहीं...?” Donald Trump अब White House में काम करने वालों से भी यह सवाल पूछने लगे हैं. उनकी पहले से ही अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants In US) पर बुरी नज़र है. लेकिन अब वॉइट हाउस में काम करने वाले भी उनके रडार पर हैं. घबराइए मत, उन्होंने यह सवाल मज़ाकिया अंदाज़ में ही पूछा था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई है तो बता दे. वह उसका पूरा साथ देंगे.

न्यूयॉर्क टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बुधवार 18 जून को वॉइट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान वॉइट हाउस में कुछ मज़दूर नया फ्लैग लगाने की तैयारियों में लगे हुए थे. 

काम पूरा होने के बाद ट्रंप ने उन्हें अपने पीछे खड़ा कर लिया. फिर मीडिया से बात शुरू की. मीडिया के सवाल-जवाब चल ही रहे थे कि बात ट्रंप की अवैध प्रवासियों से जुड़ी नीतियों तक भी पहुंची. 

इसी दौरान में मज़ाकिया अंदाज़ में ट्रंप ने पीछे खड़े मज़दूरों से पूछ लिया, “तुम में से तो कोई अवैध प्रवासी नहीं है?” ज़ाहिर है कि अचानक पूछे गए इस सवाल पर मज़दूर हक्का-बक्का रह गए. किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब कोई कुछ नहीं बोला तो ट्रंप ने मीडिया वालों की तरफ इशारा करते हुए कहा,

जल्दी बोलो, ये मीडिया वाले हैं, सब पता लगा लेंगे. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तुम्हारी ज़िंदगी बदल सकती है.

White House Pole
वॉइट हाउस में फ्लैग के लिए पोल लगाते कर्मी. (फोटो- AP)

हल्के-फुल्के मज़ाकिया अंदाज़ में ही उन्होंने मज़दूरों को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं. ट्रंप ने उनको आश्वस्त करते हुए कहा, “चिंता मत करो. मैं तुम्हारे पीछे खड़ा रहूंगा... बहुत पीछे.” 

ट्रंप ने भले ही मज़ाक में ये टिप्पणियां की हों लेकिन इससे उनकी अवैध प्रवासी से जुड़ी नीतियों पर भी सवाल उठता है. दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से ही वह अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़े फैसले ले रहे हैं. 

लेकिन हाल ही में उन्होंने किसान और होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले प्रवासियों के लिए कुछ नरमी बरती थी. इस तरह के कदमों से साफतौर पर पता नहीं चल पा रहा है कि आख़िर ट्रंप चाहते क्या हैं? यानी उनकी पॉलिसी स्पष्ट नहीं है. 

एक रिपोर्टर ने उनसे इस पर सवाल भी पूछा. रिपोर्टर ने पूछा कि 

एक तरफ वह छापेमारी को रोकने के आदेश दे रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ गृह सुरक्षा विभाग (DHS) अब भी छापेमारी कर रहा है. ऐसे में सरकार की नीति का मतलब क्या है? 

इस पर ट्रंप का जवाब था, “सब सही है.” उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने किसानों का ध्यान रखना है. होटल व्यवसायियों का भी ख्याल रखना है. लेकिन सबसे ज़रूरी है कि अपराधियों को देश से निकाला जाए. 

वीडियो: क्रोएशिया में पीएम मोदी, ईरान-इजरायल के संघर्ष पर क्या बोले दोनों देश?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement