JNU हिंसा: अनुराग कश्यप ने सीधे नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लपेट लिया
सेलिब्रिटीज़ ने दनादन रिएक्शन दिए.

5 जनवरी की शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल हुआ. कुछ नकाबपोश लोगों ने कैंपस में स्टूडेंट्स और टीचर्स को जमकर पीटा. तोड़-फोड़ भी मचाई. हमले में करीब 36 लोग घायल हुए. लोग सोशल मीडिया पर JNU हिंसा को लेकर बात कर रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज़ भी इस मामले पर ट्वीट कर रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना ने भी ट्विटर पर एक अखबार की तस्वीर शेयर की. जिस खबर की तस्वीर शेयर की, वो JNU से जुड़ी हुई ही थी. ट्विंकल ने कहा,
'भारत, जहां स्टूडेंट्स से ज्यादा सुरक्षा गायों को मिलती है, उसी देश में अब लोगों ने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा से किसी को दबा नहीं सकते. ऐसे में और भी ज्यादा प्रोटेस्ट होंगे, और भी ज्यादा आंदोलन होंगे, और भी ज्यादा लोग सड़कों पर आएंगे. ये हेडलाइन ये सबकुछ कह रही है.'
India,where cows seem to receive more protection than students, is also a country that now refuses to be cowed down. You can’t oppress people with violence-there will be more protests,more strikes,more people on the street. This headline says it all. pic.twitter.com/yIiTYUjxKR
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 6, 2020
स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर एक वीडियो डाला. कैप्शन में लिखा,
'अर्जेंट अपील है. दिल्ली के सारे लोग JNU कैंपस के मेन गेट के सामने ज्यादा से ज्यादा तादाद में इकट्ठा हो जाएं, ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर दबाव पड़े और ABVP के गुंडों ने कथित तौर पर जो उपद्रव मचाया है, उसे रोका जाए. प्लीज़, प्लीज़ दिल्ली में हर किसी को ये शेयर करें.'
ये ट्वीट स्वरा ने 5 जनवरी के दिन किया था और लोगों से इसी दिन रात 9 बजे JNU गेट पर इकट्ठा होने के लिए कहा था.
Urgent appeal!!!! To all Delhiites PLS gather in large numbers outside the Main Gate of JNU campus on Baba Gangnath Marg.. to pressure the govt. & #DelhiPolice to stop the rampage by alleged ABVP masked goons on JNU campus. PLS PLS share to everyone in Delhi!🙏🏿🙏🏿 9pm on 5th. Jan pic.twitter.com/IXgvvazoSn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
अनुराग कश्यप लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं. उन्होंने तो अपनी प्रोफाइल फोटो भी इस हिंसा के विरोध में बदल डाली. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
'अब बारी बीजेपी की है निंदा करने की. वो बोलेंगे कि ये जिन्होंने किया ग़लत था, लेकिन सच ये है कि जो हुआ बीजेपी और ABVP ने किया और नरेंद्र मोदी और अमित शाह की निगरानी में किया. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर किया. यही एकमात्र सच है.'
अब बारी भाजपा की है निंदा करने की । वो बोलेंगे कि ये जिन्होंने किया ग़लत था , लेकिन सच यह है की जो हुआ भाजपा और ABVP ने किया और @narendramodi और @AmitShah की निगरानी और छत्र्छाया में किया । @DelhiPolice के साथ मिल के किया । यही एकमात्र सच है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 5, 2020
इसके अलावा अनुराग लगातार उन ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं, जो JNU मामले से जुड़े हुए हैं.
हिंसा पर विशाल डडलानी ने ट्वीट कर कहा,
'सॉरी, JNU और भारत के स्टूडेंट्स. आप एक फासीवादी तानाशाही का खामियाजा भुगत रहे हैं और हम, हम लोग, आपके लोग, आपका देश आपको नाकाम कर रहे हैं.'
I'm sorry, students of #JNU and of India. You're bearing the brunt of a fascist dictatorship & we, the people, YOUR people, your Nation, are failing you. :(
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 5, 2020
JNU में हिंसा पर तापसी पन्नू ने ट्वीट कर कहा,
'जहां हमारा भविष्य बनाया जाता है, उस जगह के अंदर इस तरह के हालत हो गए हैं. ये बहुत डरावना होता जा रहा है. इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती. किस तरह का काम किया जा रहा है यहां?'
such is the condition inside what we consider to be a place where our future is shaped. It’s getting scarred for ever. Irreversible damage. What kind of shaping up is happening here, it’s there for us to see.... saddening https://t.co/Qt2q7HRhLG
— taapsee pannu (@taapsee) January 5, 2020
JNU मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. तीन टीमें बनाई जा चुकी हैं. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है. इस मामले में पुलिस के पास कई शिकायतें गई थीं, लेकिन केवल एक FIR दर्ज हुई. वो भी हिंसा के दूसरे दिन.
वीडियो देखें: