23 जून 2016 (Updated: 23 जून 2016, 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
बीसीसीआई के हेड कोच की पोजिशन भर गई है. टीम इंडिया के जंबो अनिल कुंबले एक साल के लिए टीम इंडिया के कोच बना दिए गए हैं. कोच बनते ही अनिल कुंबले ने कहा, 'नई भूमिका को लेकर उत्सुक हूं. मेरे कुछ प्लान हैं. खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करूंगा. खिलाड़ियों को तैयारी कराने को लेकर कुछ शॉर्ट टर्म प्लान हैं. पूरी टीम के साथ मैं अपनी सोच शेयर करना चाहता हूं. ड्रेसिंग रूम में लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है.'
https://twitter.com/ANI_news/status/745968274865790976
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने कहा, 'बोर्ड मीटिंग में डिस्कस करने के बाद हमने ये फैसला लिया कि कुंबले को एक साल के लिए टीम इंडिया का मेन कोच बनाया जाए.' बता दें कि रवि शास्त्री के डायरेक्टर पद से हटने के बाद टीम इंडिया के कोच की पोजिशन खाली थी. इस पोजिशन के लिए कई दिग्गजों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई थी. अनिल कुंबले, प्रवीण आपमे और लालचंद राजपूत ने फॉर्म भरे थे. कोच चुनने के लिए इंटरव्यू लेने वालों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली शामिल रहे. तेंदुलकर क्योंकि इंडिया में नहीं थे, इसलिए वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रोसेस में शामिल रहे.
https://twitter.com/BCCI/status/745961161586315264
याद तो रहेगा ही. आपको भी और हमें भी. अनिल कुंबले इंडिया के धांसू स्पिनर बॉलर रहे हैं. इंडिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों में अनिल कुंबले का नाम सबसे टॉप पर है. 4 फरवरी 1999 को एक पारी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 10 विकेट लिए थे. 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले, सो अलग.
टूटे जबड़े के साथ खेले कुंबले
ये किस्सा है 2002 का. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर थी. बैटिंग के दौरान कुंबले का जबड़ा टूट गया था. लेकिन मैच के अगले दिन कुंबले पूरे चेहरे पर पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. गेंदबाजी की. ब्रायन लारा का विकेट लिया.