The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Andhra Pradesh three women arrested for killing four people

इन तीन महिलाओं पर एक के बाद एक चार हत्याओं का आरोप, दोस्ती कर केमिकल से मारती थीं

आंध्र प्रदेश में पुलिस ने तीन महिलाओं को कई हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने तीन महिलाओं समेत कुल चार लोगों की कोल्डड्रिंक में साइनाइड मिलाकर उनकी हत्या कर दी. गिरफ्तार की गईं महिलाओं के निशाने पर और भी महिलाएं थीं, लेकिन वे बच निकलीं.

Advertisement
Women arrested in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश पुलिस ने तीन महिलाओं को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है. (तस्वीर:इंडिया टुडे)
pic
शुभम सिंह
6 सितंबर 2024 (Updated: 6 सितंबर 2024, 10:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश में एक कथित सीरियल किलर रैकेट पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने तीन महिलाओं को एक से ज्यादा हत्याओं के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कुल चार लोगों की कोल्डड्रिंक में साइनाइड मिलाकर उनकी हत्या कर दी. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. बताया गया है कि गिरफ्तार की गई महिलाओं के निशाने पर और भी महिलाएं थीं.

भरोसा जीतने के बाद दगा दे देतीं

इंडिया टुडे की अपूर्वा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली शहर का है. पुलिस ने 60 साल की गुलरा रामनम्मा, 40 साल की मुनगप्पा रजनी और 32 साल की मदियाला वेंकटेश्वरी को गिरफ्तार किया है. इनके निशाने पर वे लोग थे जिनके पास सोने के गहने या नकदी थी. ये ऐसे लोगों से पहले दोस्ती करती थीं. उसके बाद मौका देखकर उनके ड्रिंक में साइनाइड मिला देती थीं. इस केमिकल को पीने के बाद किसी भी इंसान का जीवित बचना मुश्किल हो जाता है. फिर आरोपी महिलाएं कीमती सामानों को लेकर रफुचक्कर हो जाती थीं. 

यह भी पढ़ें: माधबी पुरी बुच की मुश्किलें और बढ़ीं, SEBI का मामला सीधे संसद पहुंच गया है!

मुख्य आरोपी साइबर अपराधों में रह चुकी हैं संलिप्त

पुलिस की जांच में मालूम पड़ा कि ये महिलाएं कम से कम चार हत्याओं में शामिल थीं. इनमें नागुर बी नाम की एक महिला भी है जिसकी जून में हत्या कर दी गई थी. आरोपी महिलाओं ने दो अन्य लोगों को भी जान से मारने की कोशिश की थी, लेकिन वे किसी तरह बच निकले. गुंटूर के पुलिस अधीक्षक (SP) सतीश कुमार ने कहा,

“गिरफ्तार की गई महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्हें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.”

गुंटूर पुलिस के पोस्ट का स्क्रीनशॉट
गुंटूर पुलिस के पोस्ट का स्क्रीनशाट
आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ साइनाइड

गुंटूर जिले के एसपी ने चेब्रोलू मंडल के वडलामुडी गांव में हुई संदिग्ध मौत की जांच को लेकर दो टीमों का गठन किया गया था. इस दौरान मृतक की पहचान की गई. उसके फोन नंबर के जरिए कुछ संदिग्ध लोगों को ट्रैक किया गया. उनसे पूछताछ की गई. इस गैंग की मुख्य आरोपी मदियाला वेंकटेश्वरी कंबोडिया में भी रह चुकी है. जहां वो कथित तौर पर साइबर अपराधों में शामिल थी.

पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से साइनाइड और अन्य सबूत बरामद करने का दावा किया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर उन्हें साइनाइड मुहैया कराया था. पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अजनबियों से दोस्ती करने में सावधानी रखने की सलाह दी है.

वीडियो: स्कूल में नॉन वेज लाने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को सस्पेंड कर दिया, साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किए

Advertisement