The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • andhra pradesh 10 year old sur...

लिव-इन पार्टनर को बेटियों समेत पुल से धक्का दे दिया, एक बेटी पाइप से लटक कर बच गई, उसके बाद...

पीड़ित बेटियों में से एक आरोपी और उसकी लिव-इन पार्टनर की ही संतान है.

Advertisement
andhra pradesh 10 year old survives by clinging on to pipeline
लड़की ने प्लास्टिक के पाइप को पकड़ लिया, और पुलिस के 100 नंबर पर कॉल करके खुदको बचाया. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
7 अगस्त 2023 (Updated: 7 अगस्त 2023, 11:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी दो बेटियों को कथित तौर पर पुल से धक्का दे दिया. इससे महिला और उसकी एक बेटी नदी में गिर गई, लेकिन किस्मत से एक बेटी गिरने से बच गई. एक प्लास्टिक के पाइप की वजह से. इसी बेटी ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी और अपनी जान बचाई.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के ताडेपल्ली शहर की है. पीड़ित महिला का नाम पुप्पाला सुहासिनी है. उनके पार्टनर का नाम सुरेश है. सुहासिनी की बड़ी बेटी का नाम कीर्तना और छोटी बेटी का नाम जर्सी है. 6 अगस्त को सुहासिनी अपनी बेटियों के साथ सुरेश के साथ घूमने निकली थीं. सभी लोग राजामहेंद्रवरम पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक वही आरोपी ने तीनों मां-बेटियों को पुल से धक्का दे दिया. घटना के बाद से सुहासिनी और उनकी एक साल की बेटी जर्सी लापता हैं. लेकिन कीर्तना की जान एक प्लास्टिक के पाइप ने बचा ली. 

दरअसल, सुरेश के धक्का देने के बाद किस्मत से कीर्तना पाइप से लटक गई. लटकते हुए ही उसने जेब से फोन निकाला और पुलिस से मदद मांगने के लिए 100 नंबर पर डायल कर दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को तलाश रही है.

रावुलापलेम पुलिस ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया, 

“6 अगस्त सुबह करीब 3.50 बजे हमें मदद के लिए एक कॉल आया. हम सुबह 4 बजे मौके पर पहुंचे और हमने देखा कि एक लड़की खतरनाक स्थिति में पुल की पाइप लाइन से चिपकी हुई थी. हमने हाईवे मोबाइल कर्मियों के साथ मिलकर लड़की को बचाया.”

रिपोर्ट के मुताबिक कीर्तना ने पुलिस को बताया,

"सुरेश मेरी मां के साथ रहता था. वो हमें राजामहेंद्रवरम ले गया. उसने सेल्फी लेने के बहाने रावुलापलेम पुल पर कार रोकी और हम तीनों को गोदावरी नदी में धक्का दे दिया."

पुलिस ने घटना के बाद दो टीमें बनाई हैं. एक लापता सुहासिनी और उनकी बेटी जर्सी की तलाशने के लिए. दूसरी टीम आरोपी सुरेश को गिरफ्तार करने के लिए.  

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक एक साल की जर्सी, सुहासिनी और सुरेश की बेटी है. अखबार ने बताया कि कुछ दिन पहले सुहासिनी और सुरेश के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. इसके बाद सुरेश ने सुहासिनी और उनकी बेटियों को खत्म करने का फैसला किया. 

वीडियो: आंध्र प्रदेश: कोविड केयर सेंटर की नर्स को जलाकर मारने वाले स्टॉकर की भी मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement