The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Anand Mahindra asked suggestions for his new ScorpioN name received hilarious response

आनंद महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो के लिए मांगा नाम, लोग पूछने लगे- ऑन रोड कितने की पड़ी?

'लाल बादशाह, बिच्छू, राम प्यारी' जैसे नाम मिले हैं.

Advertisement
anand Mahindra
आनंद महिंद्रा के सवाल पर लोगों ने दिए मस्त जवाब!
pic
रवि पारीक
7 अक्तूबर 2022 (Updated: 7 अक्तूबर 2022, 04:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन्स में से एक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को एक नई नवेली गाड़ी खरीदी. खरीदी क्या होगी, कंपनी तो उनकी ही है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं. कई लोगों के दिमाग में ये सवाल कौंधा है. खैर, चलते हैं खबर पर, गाड़ी है स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) और कलर है लाल. 

जैसे नई गाड़ी लेने के बाद हर किसी को एक्साइटमेंट होता है. आनंद महिंद्रा को भी हुआ होगा. आनंद महिंद्रा ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ ट्वीट कर लोगों से अपनी खुशी शेयर की.  इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने पब्लिक से एक राय मांगी.  आनंद ने नई स्कॉर्पियो के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे लिए एक बड़ा दिन. आज मेरी स्कॉर्पियो एन मिल गई है. इसके लिए एक अच्छा नाम रखना है. सुझावों का स्वागत है.' पहले आप भी देखिए आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट…

इसके बाद लोगों ने नाम के लिए जो सुझाव दिए, वो वायरल हैं. लोगों ने नई गाड़ी के नाम के लिए ऐसे-ऐसे सजेशन दिए हैं कि उन्हें पढ़कर खुद आनंद महिंद्रा भी हंस रहे होंगे. किसी ने कहा कि गाड़ी का नाम बिच्छू रख लो तो किसी ने कहा कि इसे लाल बादशाह के नाम से बुलाओ. आप भी देखिए कुछ यूनीक से नाम…

‘सर नाम बिच्छू रख लीजिए’

'सर गाड़ी के लिए लाल बादशाह नाम सूट करेगा'

'नाम ना रखेंगे तो भी चलेगा. इसलिए नाम बेनाम बादशाह'

‘रेड चिली नाम भी रख सकते हैं सर’

‘महिंद्रा बाहुबली रख लीजिए. अच्छा नाम है’

मजेदार नामों के अलावा कुछ लोगों ने आम लोगों के पूछे जाने वाले सवाल भी किए. एक ने पूछा कि आपको कार मिलने का वेटिंग पीरियड कितना था सर? एक ने पूछा कि सर, आपकी गाड़ी पेट्रोल में है कि डीजल में?' एक ने पूछा कि और कौन-कौनसे कलर वेरियंट थे?'

वैसे आपको गाड़ी के लिए कौनसा नाम पसंद आया? या फिर आप आनंद महिंद्रा की इस गाड़ी को क्या नाम देना चाहेंगे? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- सुपरफैन अम्मा के लिए ये करेंगे आनंद महिंद्रा!

Advertisement

Advertisement

()