अमिताभ ने नव्या और आराध्या के लिए क्या लिखा, जो वायरल हो गया था
अमिताभ बच्चन का बर्थडे है. ये लेटर उनकी पोती और नातिन के लिए है
Advertisement

Amitabh bacchan
अमिताभ बच्चन ने एक चिट्ठी लिखी है. अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली के नाम. और उसी के साथ हर लड़की के लिए. इस सोसाइटी में लड़की होना बहुत मुश्किल है. हर कोई अपनी सोच, अपना सही-गलत तुम पर थोपेगा. लेकिन कैसे तुमको अपने डिसीजन खुद लेने हैं. अमिताभ ने इस चिट्ठी में ये बातें कही हैं. ट्विटर और फेसबुक पर ये लेटर बहुत वायरल हो रहा है.


