अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश में केजरीवाल की तारीफ कर दी
शाह ने वर्चुअल रैली के जरिए बंगाल सरकार को निशाने पर लिया.

# आयुष्मान भारत योजना से अब तक एक करोड़ भारतीयों के ऑपरेशन हुए हैं. लेकिन बंगाल को इसका फायदा नहीं मिलता. क्योंकि मोदी सरकार लोकप्रिय न हो जाए इसलिए बंगाल सरकार ने इसे लागू नहीं किया. क्या बंगाल के गरीब का अधिकार नहीं है. बंगाल इस योजना से क्यों विमुख है. अरविंद केजरीवाल ने भी यह योजना स्वीकार कर ली लेकिन ममता बनर्जी इसे मंजूर नहीं कर रही हैं. क्यों? इस पर ममता सरकार को जवाब देना चाहिए. # ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि राजनीति करने के लिए बहुत सारे मैदान हैं, मैदान आप तय कर लीजिए. वहां दो-दो हाथ कर लेंगे. लेकिन गरीबों का अधिकार आप क्यों रोक रही हैं. # मोदी सरकार किसानों को पैसा देना चाहती है. लेकिन बंगाल सरकार के पास उनकी लिस्ट नहीं है. किसान सम्मान निधि के लिए शनिवार को सूची भेज दीजिए. हम सोमवार को पैसा भेज देंगे. # आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है. यह कैसी व्यवस्था है. राजनीति की भी एक हद होती है. चुनाव समाप्त होने दीजिए. बीजेपी के सीएम की शपथ के एक मिनट बाद ही आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू हो जाएगी. # ममता दीदी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं. लेकिन आप भी कल प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सरकार का हिसाब दीजिए. लेकिन ध्यान रखिएगा कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों का नंबर मत बता दीजिएगा.''मोदी जी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनें और 2019 में फिर से जनादेश प्राप्त किया और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष समाप्त हुआ है। ये 6 साल भारत को हर तरीके से आगे बढ़ाने के 6 साल रहे हैं। ये 6 साल भारत की समस्याओं का समाधान करने के रहे हैं।'' #BanglarJanasamabesh
— BJP (@BJP4India) June 9, 2020
# पहले सीमा पर कोई भी घुस आता था. सैनिकों के सिर काटकर ले जाता था. लेकिन दिल्ली दरबार में कुछ नहीं होता था. हमारी सरकार में भी उरी और पुलवामा हुआ. लेकिन हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की. दुनिया में संदेश भेजा कि भारत के जवानों का खून सस्ता नहीं है. # जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, यह केवल नारा नहीं था. इसे मोदीजी ने सच करके दिखाया. # राम मंदिर का मसला लटका हुआ था. कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही थी. लेकिन मोदी सरकार ने कोर्ट में सही तर्क रखे. इससे फैसला आया. कुछ ही महीनों में आसमान को छूता हुआ राम मंदिर बनेगा. करोड़ों लोगों की श्रद्धा को मोदी सरकार ने परवान चढ़ाया. # जब सीएए आया तो ममता दीदी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था. मैंने इतना गुस्सा कभी किसी पर नहीं देखा. ममता दीदी आप सीएए का विरोध क्यों कर रही हैं. नामशूद्र और मतुआ समाज से आपको क्या दिक्कत है. सीएए का विरोध आपको बहुत महंगा पड़ेगा, जब मतपेटी खुलेंगी तो जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है. # बंगाल की तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है. सीएए का विरोध ममता सरकार को महंगा पड़ेगा. # पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. दुनिया को इस पर अचंभा हुआ. लेकिन 130 करोड़ लोगों ने बात मानी. लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जिनकी एक आवाज़ पर लोगों ने घर के अंदर रहकर थाली बजाई, दिया जलाया. इनके जरिए एक राष्ट्र, एक जन, एक मन की भावना बनाई.''ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। लेकिन आप भी कल प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सरकार का हिसाब दीजिए और कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों का नंबर मत बता दीजिएगा। भाजपा के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।'' #BanglarJanasamabesh pic.twitter.com/tpzmt1uw1D
— BJP (@BJP4India) June 9, 2020
# ममता बनर्जी आप बंगाल की जनता से संवाद करने से रोक नहीं सकती हैं. आप रोड और रैली रोक सकती हैं, लेकिन परिवर्तन को नहीं रोक सकतीं. # जिस बंगाल में रविन्द्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, वो बंगाल आज बम धमाकों से दहल रहा है. गोलियों की आवाज, हत्याओं और लोगों की चीखों से सुन्न रह गया है कौमी दंगों से इसकी आत्मा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. # हमने प्रवासी मजदूरों के लिये जो ट्रेन चलाई उन्हें श्रमिक ट्रेन नाम दिया. लेकिन ममता बनर्जी ने इन ट्रेन को कोरोना एक्सप्रेस बोलकर मजदूरों का अपमान किया. यह मजदूर आपको बंगाल से बाहर कर देंगे.जिस बंगाल में रविन्द्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, वो बंगाल आज बम धमाकों से दहल रहा है। गोलियों की आवाज, हत्याओं और लोगों की चीखों से सुन्न रह गया है। कौमी दंगों से इसकी आत्मा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है: श्री @AmitShah #BanglarJanasamabesh
— BJP (@BJP4India) June 9, 2020
Video: बिहार: अमित शाह ने वर्चुअल रैली में कहा- इंदिरा गांधी ने जो कहा था, वो हमने पूरा किया