The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • American Man Bought First Lottery Ticket won as friend advised

दोस्त के कहने पर लॉटरी टिकट खरीदा, अब करोड़पति बन गया!

दोस्त ने करोड़पति बना दिया.

Advertisement
Powerball Lottery
दोस्त की सलाह ने बनाया करोड़पति!
pic
रवि पारीक
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 04:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐसा माना जाता है कि चाइनीज डिवाइस और दोस्त की अडवाइस, जीवन में इन दोनों से थोड़ा दूर रहने में ही फायदा है. दोनों कभी भी जीवन में भूचाल ला सकती हैं. डिवाइस का पीड़ित फिर भी बच सकता है लेकिन दूसरी को मानने वाला शायद ही कभी बचा हो. हालांकि अमेरिका के रहने वाले एक शख्स (American Man Bought First Ever Lottery Ticket And Become Crorepati) के साथ कुछ अलग हो गया. कहते हैं ना कि अपवाद हर कहीं होते हैं. अमेरिका के रहने वाले डैनी जॉनसन के साथ भी कुछ हटके हुआ है. 

दोस्तों की सलाह मानकर बर्बाद होने के वक्त में डैनी ने एक उदाहरण सेट कर दिया है. अपने दोस्त की सलाह मानना डैनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो गया. डैनी जॉनसन हैंपटन (वर्जिनिया) निवासी हैं. डैनी मानते थे कि लॉटरी पैसों और वक्त की बर्बादी है. फिर डैनी के दोस्त ने उस पर दबाव डाला और उसे पॉवर बॉल लॉटरी का टिकट खरीदवा दिया. डैनी ने भी दोस्त की बात मानकर लॉटरी का टिकट खरीद लिया. जब रिजल्ट आया तो डैनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डैनी ने 1.5 लाख डॉलर्स जीत लिए यानी करीब 1 करोड़ 23 लाख रुपये.

देखें वीडियो- अपने इंडियन दोस्त से मिले एलन मस्क, सालों पुरानी है दोस्ती! 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने बताया कि उन्होंने 5 नवंबर को एक टिकट खरीदा था. उनके टिकट के 5 में 4 नंबर विनिंग नंबर से मिल गए. इस हिसाब से वे 50,000 डॉलर जीत गए लेकिन डैनी ने एक्स्ट्रा पैसे खर्च करके पावर प्ले विकल्प चुना. इसमें वे जीते और रकम तिगुनी हो गई.' तारीफ डैनी की भी करनी होगी. जिस जमाने में लोग दोस्त के कहने पर प्लैटफॉर्म टिकट नहीं खरीदते, डैनी ने लॉटरी टिकट खरीद लिया. एक ये दोस्त है जिसने अपने दोस्त को करोड़पति बना दिया. एक वो हैं जो चाहते हैं कि दोस्त रोड़पति बन जाए. लोगों के दोस्त 'मीन' होते हैं, कुछ के 'मीने' हैं. पूरा नाम आप समझ जाएंगे. खैर डैनी को मुबारकबाद. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- आर्मी को शादी का न्योता दिया, सेना के जवाब ने दिल खुश कर दिया!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()