The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America will approve visas ind...

विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, छात्रों के वीज़ा में देरी पर अमेरिका से की अपील

US Visa Controversy: बीते दिनों भारत और दुनियाभर के अमेरिकी दूतावासों ने नए वीजा अपॉइंटमेंट पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी. अब केंद्र सरकार ने उम्मीद जताई है कि भारतीय छात्रों को इस साल जिन अमेरिकी विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिला है, उसकी प्रक्रिया समय से पूरी हो जाएगी.

Advertisement
America will approve visas
America will approve visas
pic
अर्पित कटियार
30 मई 2025 (Published: 08:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका, भारतीय छात्रों के वीजा आवेदन पर योग्यता के आधार पर विचार करेगा (US Indian Student Visa). विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है. जब खबरें आ रही हैं कि भारत और दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों ने नए वीजा अपॉइंटमेंट पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार, 29 मई को कहा कि छात्रों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि भारतीय छात्रों को इस साल जिन अमेरिकी विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिला है, उसकी प्रक्रिया समय से पूरी हो जाएगी. जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 

हमने ऐसी रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें बताया गया है कि अमेरिकी सरकार ने छात्र और एक्सचेंज विजिटर वीजा अप्लीकेशंस के बारे में दिशा-निर्देश अपडेट किए हैं. हालांकि, हम मानते हैं कि वीजा जारी करना एक संप्रभु कार्य है, लेकिन हमें उम्मीद है कि भारतीय छात्रों के आवेदन पर योग्यता के आधार पर विचार किया जाएगा और वे समय पर अपने एकेडमिक प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे.

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 2023-24 तक 3.30 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ रहे थे. उस साल अमेरिका में लगभग 11 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग 30% भारतीय थे, जो किसी भी देश से सबसे बड़ा समूह था. 

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू पर अमेरिका दूतावास ने फिलहाल लगाई रोक, सोशल मीडिया जांच के चलते लिया फैसला

हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी दूतावासों को निर्देश दिया था कि स्टूडेंट और छात्र और एक्सचेंज विजिटर वीजा के लिए नए अपॉइंटमेंट्स पर रोक लगा दी जाए. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने एक बयान में कहा था कि अब वीजा के लिए सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच जरूरी होगी. वीजा आवेदन लगाने वाले कैंडिडेट ‘X’, इंस्टाग्राम आदि पर क्या पोस्ट कर रहे हैं इसकी जांच की जाएगी. हालांकि. बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस कॉन्टेंट को आपत्तिजनक माना जा सकता है, लेकिन वीजा आवेदकों से उनके फॉर्म पर 2019 से लेकर अब तक की सोशल मीडिया जानकारी देने के लिए कहा गया है.

वीडियो: दुनियादारी: अमेरिका जाने के लिए भारतीयों का फ़ेवरेट H1B वीजा बंद होने वाला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement