The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America Missouri Sturgeon Pay Crores To Deaf Blind Pets Owner

पुलिसवाले ने विकलांग कुत्ते को गोली मार दी, अब मालिक को 4.4 करोड़ का मुआवजा मिलेगा

पुलिसकर्मी के बॉडीकैम की फुटेज देखने पर पता चला कि टेडी का पीछा करते-करते वो थक गया था. इसके बाद उसने अपनी बंदूक निकाली और टेडी पर गोली चला दी. गोली लगने के समय टेडी दूसरी ओर मुंह करके खड़ा था. वो किसी पर हमलावर नहीं था.

Advertisement
America, Missouri, Sturgeon
अमेरिका के मिसौरी के स्टर्जन शहर में टेडी नाम के कुत्ते की दो बार गोली मारकर हत्या कर दी गई. (फोटो-एनिमल लीगल डिफेंस फंड )
pic
प्रगति पांडे
19 नवंबर 2025 (Published: 12:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के मिसौरी राज्य का शहर है स्टर्जन. यहां एक कुत्ते की हत्या स्थानीय प्रशासन को बहुत महंगी पड़ गई है. अदालत ने उसे कुत्ते के मालिक को 4.4 करोड़ रुपये का मुआवजा देना का एलान किया है. बताया गया है कि टेडी नाम का ये कुत्ता देख और सुन नहीं पाता था.

 के स्टर्जन शहर में टेडी नाम के अंधे और बहरे कुत्ते की हत्या का मुकदमा चला. जिसके बाद शहर के मेयर कुत्ते के मालिक को 4.4 करोड़ रुपये का मुआवजा देने पर राजी हुए हैं. कुत्ते के हत्या का आरोप शहर के एक पुलिस अधिकारी पर है. जिसने मई, 2024 में कुत्ते को पीछे से दो बार गोली मारकर हत्या कर दी थी. टेडी हत्या की रात गलती से अपने मालिक के पड़ोसी के घर चला गया था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टर्जन शहर में रहने वाले निकोलस हंटर ने टेडी नाम का विकलांग कुत्ता पाला था. वो देखने और सुनने में असमर्थ था. मई, 2024 की एक रात टेडी गलती से अपने घर की बाउंड्री को पार कर पड़ोसी के घर चला गया था. पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी. स्टर्जन में पशुओं को नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी पुलिस की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मायरॉन वुडसन ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं पकड़ पाए. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने कुत्ते को पीछे से दो बार गोली मार दी. इससे टेडी की मौत हो गई.

पुलिसकर्मी के बॉडीकैम की फुटेज देखने पर पता चला कि टेडी का पीछा करते-करते वुडसन थक गए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी बंदूक निकाली और टेडी पर गोली चला दी. गोली लगने के समय टेडी दूसरी ओर मुंह करके खड़ा था. वो किसी पर हमलावर नहीं था.

टेडी की हत्या की वजह से शहर में विवाद बढ़ने लगा. इसके बाद सीटिंग मेयर ने आरोपी वुडसन के बचाव में फेसबुक पोस्ट किया था. बाद में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उधर, नए मेयर ने आने के बाद आरोपी वुडनस को सस्पेंड कर दिया. कुत्ते के मालिक हंटर ने बाद में मिसौरी के एक न्यायालय में मुकदमा दायर किया. उन्होंने 10 लाख डॉलर से ज्यादा मुआवजे की मांग की.

अब शहर के मेयर 5 लाख डॉलर (4.4 करोड़ रुपये) के मुआवजे पर मुकदमे को बंद करने के लिए मान गए हैं. इसके तहत करीब ढाई करोड़ रुपये हंटर को और बाकी 1.90 करोड़ रुपये उनके वकीलों को दिए जाएंगे.

हंटर के वकीलों ने कहा,

'हंटर इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि यह मामला सुलझ गया है. लेकिन उनके टेडी को अब कुछ भी वापस नहीं ला सकता है. टेडी एक अच्छा कुत्ता था. वो इस तरह मारे जाने का हकदार नहीं था.'

वहीं स्थानीय एनिमल लीगल डिफेंस फंड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्रिस ग्रीन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है. बेहतर ट्रेनिंग से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि पांच लाख डॉलर का यह मुआवजा अन्य पुलिस विभागों को मैसेज देगा कि अगर आपके अधिकारी किसी जानवर को बेवजह नुकसान पहुचाते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी होगी पड़ेगी.

वीडियो: सलमान की 'दबंग 4' पर अरबाज खान ने क्या बता दिया?

Advertisement

Advertisement

()