The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America CIA's secret file goes...

"धरती पर आए थे 5 एलियंस, सोवियत सैनिकों को पत्थरों में बदला", CIA की सीक्रेट फाइल से क्या पता चला?

CIA की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन में ट्रेनिंग के दौरान सोवियत सैनिकों ने आसमान में कम ऊंचाई पर एक UFO देखा था. इसके बाद सोवियत सेना के एक जवान ने जमीन से एक मिसाइल दागी, जो UFO पर जा लगी और वह जमीन पर गिर गई. रिपोर्ट में और क्या पता चला?

Advertisement
America CIA's secret file goes viral claims ufo aliens turned Soviet soldiers into stones in cold war
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलियंस की सैनिकों के साथ मुठभेड़ हुई थी (फोटो: आजतक/सांकेतिक)
pic
अर्पित कटियार
14 अप्रैल 2025 (Published: 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA को सोवियत संघ की सुरक्षा एजेंसी KGB की एक रिपोर्ट मिली है, जो इन दिनों वायरल हो रही है. 250 पन्नों की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन में ट्रेनिंग के दौरान सोवियत सैनिकों की एलियंस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद एलियंस ने 23 सैनिकों को पत्थर में तब्दील कर दिया. इस रिपोर्ट में बाकायदा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटना के बाद की तस्वीरें भी शामिल हैं.

इस रिपोर्ट में क्या है?

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, CIA दस्तावेज़ में एक अमेरिकी एजेंट ने इस घटना को "अलौकिक प्राणियों द्वारा खून जमा देने वाली तस्वीर" के रूप में दर्ज किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन में ट्रेनिंग के दौरान सोवियत सैनिकों ने अपने सिर के ऊपर एक “तश्तरी के आकार का, कम ऊंचाई पर उड़ता हुआ स्पेसशिप” — यानी UFO — देखा. इसके बाद सोवियत सेना के एक जवान ने जमीन से एक मिसाइल दागी, जो UFO से टकराई और वह जमीन पर गिर गया. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया...

यह कुछ ही दूरी पर पृथ्वी पर गिरा और इसमें से बड़े सिर और बड़ी काली आंखों वाले पांच छोटे मानव निकले. अपने बर्बाद विमान के मलबे से बचकर निकलने के बाद, ये प्राणी एक साथ इकट्ठे हो गए और एक वस्तु में विलीन हो गए जिसने गोलाकार आकार ले लिया. कुछ ही सेकंड में, गोले बहुत बड़े हो गए और बहुत तेज़ रोशनी के साथ फट गए. उसी क्षण, इस घटना को देखने वाले 23 सैनिक पत्थर के खंभों में बदल गए.

रिपोर्ट में कहा गया कि इस घटना में केवल दो सैनिक ही बच पाए. जो छाया में खड़े थे और विस्फोट के प्रभाव में कम आए थे. CIA ने रिपोर्ट में बताया कि KGB ने कथित तौर पर सैनिकों को और नष्ट स्पेसशिप को अपने कब्जे में ले लिया. इन्हें मास्को के एक सीक्रेट अड्डे पर ले जाया गया. इसके बाद सोवियत वैज्ञानिकों ने पाया कि रोशनी चाहे जैसी भी हो, उसने किसी न किसी तरह से सैनिक की जीवित कोशिकाओं को एक ऐसे पदार्थ में बदल दिया जो चूना पत्थर की तरह था. बता दें कि KGB (Komitet Gosudarstvennoy Bezopasnosti), सोवियत संघ की एक खुफिया और सुरक्षा एजेंसी थी.

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष का 'Wow signal' असल में आया कहां से? एलियंस का सिग्नल था या कुछ और... नई बात पता चली

‘बेहद ही खतरनाक मामला’

CIA ने निष्कर्ष के तौर पर कहा कि अगर KGB की फाइल में सच्चाई है तो यह बेहद ही खतरनाक मामला है. CIA के इस दस्तावेज को 2000 में सार्वजनिक कर दिया गया था और मूल रूप से इसे कनाडाई 'वीकली वर्ल्ड न्यूज’ और यूक्रेनी अखबार ‘Holos Ukrayiny’ ने कवर किया गया था. हालांकि, UFO के शौकीनों के लिए यह अब भी रुचि का विषय बना हुआ है और पिछले साल ‘The Joe Rogan Experience’ पॉडकास्ट पर भी इसे दिखाया गया था.

वीडियो: जिस रहस्यमयी मोनोलिथ को लोग एलियंस की हरक़त बता रहे थे, अब वो गायब हो गए हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement