The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aligarh college assistant professor accused of vulgar messaging to female student

अलीगढ़ में कॉलेज प्रोफेसर ने छात्रा को 'आपत्तिजनक' मैसेज भेजे, ABVP ने घेर लिया, पुलिस ने किसी तरह बचाया

आरोपी शजरुद्दीन इंग्लिश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. 28 मई की शाम को कॉलेज की पूर्व छात्रा ने शजरुद्दीन के खिलाफ पुलिस व राज्य महिला आयोग को शिकायत भेजी. छात्रा ने लिखा कि प्रोफेसर शजरुद्दीन ने उसे ‘NEET पास कराने, Ph.D कराने और नौकरी लगवाने का लालच’ दिया था.

Advertisement
Aligarh
आरोपी कॉलेज में इंग्लिश का असिस्टेंट प्रोफेसर है.
pic
सौरभ
30 मई 2025 (Published: 05:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित एक डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्रा को ‘आपत्तिजनक’ मैसेज भेजने का आरोप लगा है. पीड़ित छात्रा ने पुलिस से आरोपी प्रोफेसर की शिकायत भी की है. यह मामला अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज का बताया जा रहा है. आरोपी शजरुद्दीन इंग्लिश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.

28 मई की शाम को एक पूर्व छात्रा ने शजरुद्दीन के खिलाफ पुलिस व राज्य महिला आयोग को शिकायत भेजी है. छात्रा ने लिखा कि कॉलेज के प्रोफेसर शजरुद्दीन उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं. उसका कहना है कि आरोपी ने उसे ‘NEET पास कराने, Ph.D कराने और नौकरी लगवाने का लालच’ दिया था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने छात्रा को घर बुलाने और शारीरिक संबंध बनाने तक की बात कही है. शजरुद्दीन कथित तौर पर उससे निजी फोटो तक मांगते थे. उन्होंने एक दफा छात्रा को शादी करने का प्रस्ताव दिया भी दिया. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसको देर रात तक कॉल किया करते थे. छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रॉक्टर से की, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया.

छात्रा ने 2024 में वार्ष्णेय कॉलेज से एमए पास किया है. मामला सामने आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में हंगामा किया. कुछ छात्रों ने आरोपी को पकड़कर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. गहमागहमी बढ़ती देख पुलिस ने प्रोफेसर को बाहर निकाला. कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि कुछ छात्रों ने आरोपी शजरूद्दीन को घेर लिया था. छात्रों ने प्रिंसिपल से आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग भी की. इस पूरे केस पर प्रिंसिपल बृजेश कुमार का कहना है कि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

वहीं मामले पर अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को बताया कि छात्रा द्वारा यह शिकायत दर्ज की गई थी कि कॉलेज के प्रोफेसर उनको आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं और वीडियो भेज रहे हैं. इस मामले को कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा एक कमेटी बना दी गई है, जो जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी जांच कर रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर अस्टिटेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की गई है तो उसके फुटेज निकलवाए जाएंगे. उस मामले में भी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: छात्राओं ने प्रिसिंपल पर लगाया अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

Advertisement