The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Air India Flight AIC129 Took Off to London Returned to Mumbai Others Planes Also Diverted

मुंबई से लंदन निकला एयर इंडिया का प्लेन, बीच रास्ते से वापस लौट आया

Air India का एक विमान अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया था. अब खबर है कि मुंबई से लंदन जा रही एक फ्लाइट मुंबई वापस लौट आई है.

Advertisement
Air India Flight
एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129 को वापस मुंबई भेज दिया गया है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
13 जून 2025 (Published: 12:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129, आज यानी 13 जून की सुबह-सुबह मुंबई से लंदन के लिए उड़ी. टेक ऑफ के करीब तीन घंटों के बाद विमान वापस मुंबई लौट आया. फ्लाइट की वापसी का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है. एक दिन पहले ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गई. प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की जान चली गई.

फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान ने सुबह के 5:39 बजे टेक ऑफ किया था. 

Air India Flight Diverted to Mumbai
 एयर इंडिया का फ्लाइट AIC129. 
Air India के और विमान भी डायवर्ट 

ईरान में बढ़ते तनाव और उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण, एयर इंडिया की 16 अन्य फ्लाइट को या तो डायवर्ट किया गया है या उन्हें उसी एयरपोर्ट पर वापस भेज दिया गया है, जहां से उन्होंने टेक ऑफ किया था. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है,

ईरान की मौजूदा स्थिति और उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया की निम्नलिखित उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है या वो अपने मूल स्थान पर लौट रही हैं.

  1.  AI130 – लंदन हीथ्रो-मुंबई – वियना की ओर डायवर्ट.
  2. AI102 – न्यूयॉर्क-दिल्ली – शारजाह की ओर डायवर्ट.
  3. AI116 – न्यूयॉर्क-मुंबई – जेद्दा की ओर डायवर्ट.
  4. AI2018 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – मुंबई की ओर डायवर्ट.
  5. AI129 – मुंबई-लंदन हीथ्रो – मुंबई लौटा.
  6. AI119 – मुंबई-न्यूयॉर्क – मुंबई लौटा.
  7. AI103 – दिल्ली-वाशिंगटन – दिल्ली लौटा.
  8. AI106 – नेवार्क-दिल्ली – वियना की ओर डायवर्ट.
  9. AI188 – वैंकूवर-दिल्ली – जेद्दा की ओर डायवर्ट.
  10. AI101 – दिल्ली-न्यूयॉर्क – फ्रैंकफर्ट/मिलान की ओर डायवर्ट.
  11. AI126 – शिकागो-दिल्ली – जेद्दा की ओर डायवर्ट.
  12. AI132 – लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु – शारजाह की ओर मोड़ा गया.
  13. AI2016 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली – वियना की ओर मोड़ा गया.
  14. AI104 – वाशिंगटन-दिल्ली – वियना की ओर मोड़ा गया.
  15. AI190 – टोरंटो-दिल्ली – फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया.
  16. AI189 – दिल्ली-टोरंटो – दिल्ली लौटा.

कंपनी ने कहा है कि वो यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पैसेंजर्स के लिए रुकने की जगह उपलब्ध कराने की भी बात की है. विमान रद्द होने की स्थिति में रिफंड का विकल्प भी दिया जा रहा है. कंपनी ने ये भी कहा है कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: इजरायल का ईरान पर बड़ा अटैक, दर्जनों मिलिट्री-न्यूक्लियर ठिकाने तबाह, कमांडर हुसैन सलामी की मौत 

13 जून को इजरायल ने ईरान पर एयरस्टाइक की. इसे उसने ‘Operation Rising Lion’ का नाम दिया है. इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अटैक किया है. 

वीडियो: मणिपुर की एयर होस्टेस की जिन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवा दी

Advertisement