The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ahmedabad Plane Crash at medical college hostel

हॉस्टल में खाना खा रहे थे छात्र, विमान सीधा बिल्डिंग में जा घुसा, तस्वीरें डराने वाली

Air India Plane Crash: अहमदाबाद से आई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि हॉस्टल के मेस की टेबल्स पर खाने की प्लेट्स पड़ी हुई हैं. खाना जमीन पर बिखरा हुआ है, जिन्हें देख कर समझा जा सकता है कि छात्र खाना खा नहीं पाए थे और मेस में प्लेन जा गिरा.

Advertisement
Ahmedabad Plane Crash
हॉस्टल के अंदर की तस्वीर.
pic
सौरभ
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की बेेहद भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. टेक ऑफ के थोड़ी देर बाद ही एयर इंडिया का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. फ्लाइट क्रैश होकर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा गिरी. इस घटना में विमान तहस-नहस हो गया. फ्लाइट में क्रू सहित 242 लोग सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कई लोगों की मौत हो सकती है. इस प्लेन में 169 भारतीयों के अलावा, ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक भी सवार थे.

plane crash 1
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में घुसा विमान का पिछला हिस्सा.

जिस समय हादसा हुआ, तब कुछ मेडिकल छात्र मेस में खाना खा रहे थे. अहमदाबाद से आई तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि मेस की टेबल्स पर खाने की प्लेट्स पड़ी हुई हैं. खाना जमीन पर बिखरा हुआ है, जिन्हें देख कर समझा जा सकता है कि छात्र खाना खा नहीं पाए थे और मेस में प्लेन जा गिरा. 

Plane 2
मेस में बिखरी खाने की थालियों की तस्वीर.

ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं हॉस्टल में मौजूद कम से कम 4 छात्रों की मौत हुई है. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

plane 3
हॉस्टल के अंदर से प्लेन के मलबे की तस्वीर.

दुर्घटनाग्रस्त हॉस्टल से आईं दो तस्वीरों में विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. विमान के पिछले हिस्से के साथ-साथ उसके क्षतिग्रस्त टायर की भी तस्वीरें आई हैं. 

plane 4
हादसे के बाद प्लेन के पहिए. 

लंदन जा रही इस फ्लाइट ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ किया. लेकिन कुछ ही देर बार विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

plane 5
बिल्डिंग के ऊपर जा गिरा विमान का पिछला हिस्सा.

दुर्घटना के बाद पुलिस, NDRF और मेडिकल टीम्स रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाने और शवों को मलबे से निकालने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.

plane 6
रेस्क्यू के दौरान की तस्वीर.

इस हादसे में मृतकों का कोई आधिकारिक आंकड़ा सरकार की तरफ से नहीं जारी किया गया है. हालाकिं, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने एक बयान दिया है कि विमान में सवार किसी भी शख्स के बचने की संभावना कम है.

वीडियो: अमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश, घटना के वक्त 242 लोग थे सवार

Advertisement