30 जून 2016 (Updated: 30 जून 2016, 08:50 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
मेरी जिंदगी बस यही बताते हुए गुजर जाएगी कि फेसबुक-ट्विटर पर क्या झूठ चल रहा है. नया हौफा फैला कि मृणाल सेन नहीं रहे. फिर पता चला फर्जी खबर है. उनके घरवाले बताए भले चंगे हैं. घर में चाय पी रहे हैं.
https://twitter.com/ANI_news/status/748370167223226369
अमिताव घोष एक बड़के राइटर हैं. वो बड़े दुखी हो गए ट्वीट पर ट्वीट दिए जा रहे थे कि बड़ी अपूरणीय क्षति टाइप्स हो गई है.
और तो और वेबसाइट्स ने स्टोरी भी कर डाली थी.
लोग ट्वीट पर ट्वीट कर दुःख जता रहे थे.
फिर फैमिली तरफ से आया कि ऐसा कुछ नहीं है वो ठीक ठाक हैं और घर में हैं. चाय पी रहे हैं. ये ट्विटर वाले ही हैं जो अभुआए पड़े हैं.