The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • adr report andhra pradesh mla face most criminal charge

देश के '1861' विधायकों पर आपराधिक केस दर्ज, इस राज्य और पार्टी में सबसे ज्यादा दागी MLAs

देश में कुल विधायकों की संख्या 4123 है. ADR ने इनमें से 4092 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. इसके मुताबिक, देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1861 यानी लगभग 45 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
adr report andhra pradesh mla face most criminal charge
आंध्र प्रदेश के विधायकों के खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. (तस्वीर:इंडिया टुडे)
pic
शुभम सिंह
18 मार्च 2025 (Published: 06:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के 45 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 29 फीसद के खिलाफ हत्या-किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. आंध्र प्रदेश के विधायकों के खिलाफ सबसे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, हर विधायक के पास औसतन 17 करोड़ की संपत्ति है. यह आंकड़े चुनावी प्रक्रियाओं का लेखा-जोखा रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR ने अपनी नई रिपोर्ट में दिए हैं.

देश में कुल विधायकों की संख्या 4123 है. ADR ने इनमें से 4092 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. इसके मुताबिक, देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1861 यानी लगभग 45 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.  

रिपोर्ट कहती है कि सबसे अधिक आपराधिक मुकदमों वाले विधायकों की सूची में आंध्र प्रदेश टॉप पर है. यहां 174 में से 138 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 98 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके बाद केरल और तेलंगाना का नंबर है. दोनों जगहों के 69% विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं बिहार के 66 फीसद, महाराष्ट्र के 65 फीसद और तमिलनाडु के 59 फीसद विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:देश के सबसे अमीर CM हैं चंद्रबाबू नायडू, सबसे 'गरीब' मुख्यमंत्री के पास सिर्फ 15 लाख रुपये: रिपोर्ट

किस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक दागी?

पार्टी वाइज विधायकों का एनालिसिस करने पर मालूम पड़ा कि चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी आपराधिक मुकदमों में नंबर एक पर हैं. TDP के 134 में से 115, यानी 86 पर्सेंट विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 82 विधायकों, यानी 61 फीसद के खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.

तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल DMK के 74 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कांग्रेस के 646 विधायकों में से 339 विधायक, यानी 52 फीसद के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं बीजेपी के 1653 विधायकों में से 638, यानी 39 फीसद के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि 26 फीसद के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 56 फीसदी विधायकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक देश के 54 विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ हत्या के मामले दर्ज हैं. 226 विधायकों पर हत्या की कोशिश के मामले हैं. 127 विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं. इनमें से 13 के खिलाफ रेप तक के आरोप लगे हैं.

सबसे अमीर विधायक कहां के हैं?

देश के विधायकों की औसत संपत्ति है 17.92 करोड़ रुपये है. जिन विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं उनकी औसत संपत्ति 20.97 करोड़ रुपये है. 4092 विधायकों में से 119 यानी 3 फीसद अरबपति हैं. सबसे अधिक अरबपति विधायक आंध्र प्रदेश से हैं. जहां के 174 में से 27 विधायक यानी 16% MLAs अरबपति हैं. इसके बाद कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा के विधायकों का नंबर है. 

वीडियो: इजराइल का गाजा पर हमला, 200 लोग मारे गए

Advertisement