9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 10:00 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
दिल्ली दूर नहीं है. एटलीस्ट गाजियाबाद से तो कतई दूर नहीं. गाजियाबाद को बसाया था नवाब गाजीउद्दीन ने. हमारा थैंक्यू कि बसा गए. वरना जिला गाजियाबाद जैसी पिच्चर किस नाम से बनती. पिच्चर से याद आया, नवाब गाजीउद्दीन की परपोती अलीसा भी पिच्चरों में आ गई हैं. एक 'माई हसबैंड वाइफ' नामक पिच्चर आई, गई. शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा भी फिल्म की शोभा बढ़ा रहे थे इमरान हाशमी के साथ 'आईना' भी एक फिल्म आ रही है. लेकिन अलीसा आजकल दिल्ली में भटक रही हैं.
एक्ट्रेस अलीसा दिल्ली में ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर मारी-मारी फिर रही हैं. अलीसा का आरोप है, 'मेरे बॉयफ्रेंड ने उनका MMS बनाया. मेरे प्रेमी ने मुझे धोखा दिया और मेरे निजी वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिए. इस बारे में मीडिया से बात करने के चलते मेरे घर वाले नाराज हो गए. नाराजगी इतनी बढ़ी कि उन्होंने मुझे घर से ही बेदखल कर दिया.'
अलीसा कई नामी फिल्म निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं. पर इस पूरे वाकये के बाद वो परेशान हैं. दिल्ली के मंदिरों में भटक रही हैं. हालांकि पुलिस ने शिकायत के बाद अलीसा के वीडियो यू-ट्यूब से हटा लिए हैं.