The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Actor Rajinikanth announced that he will not be entering politics due to health conditions

रजनीकांत पॉलिटिक्स में आएंगे या नहीं, फाइनल जवाब मिल गया!

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रजनीकांत ने फैन्स के लिए तीन पन्ने की चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के चलते हैदराबाद के अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रहे रजनीकांत. फाइल फोटो.
ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के चलते हैदराबाद के अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रहे रजनीकांत. फाइल फोटो.
pic
उमा
29 दिसंबर 2020 (Updated: 29 दिसंबर 2020, 09:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रजनीकांत. लंबे समय से एक्टिव पॉलिटिक्स में आने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया था. हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में नहीं आएंगे.  29 दिसंबर को उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया.

रजनीकांत ने लिखा कि ये फैसला उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों से लिया है. दरअसल, पिछले दिनों रजनीकांत हैदराबाद में फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे. 120 लोगों की यूनिट में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई. शूटिंग रोक दी गई. सभी का कोविड टेस्ट कराया गया. रजनीकांत की रिपोर्ट नेगेटिव आई. लेकिन 25 दिसंबर को उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया. ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के चलते. एक दिन पहले ही वो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

रजनीकांत ने तमिल में  नोट शेयर किया है. उस नोट की कुछ बातें हम हिंदी में यहां लिख रहे हैं. उन्होंने पार्टी शुरू नहीं कर पाने पर अफसोस जताते हुए लिखा, मैंने जनवरी में पार्टी शुरू करने की घोषणा की थी. ये भी कहा था कि तमिलनाडु चुनाव हम लड़ेंगे. लेकिन चुनाव के दौरान कई बैठकों में जाना होगा, रैलियों में जाना होगा. लाखों लोगों से मिलना होगा. ऐसा करके मैं लोगों को रिस्क में नहीं डाल सकता. रजनीकांत ने कहा कि वो अपने राजनीतिक करियर के लिए दूसरों को मुश्किल में नहीं डाल सकते. उन्होंने उन सभी लोगों से माफी मांगी है जो राजनीति में उनकी एंट्री का इंतज़ार कर रहे थे. और उनकी पार्टी का हिस्सा बनना चाह रहे थे.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रजनीकांत ने ऐलान किया था कि वो 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का नाम रिवील करेंगे. 3 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट किया था- अभी नहीं तो कभी नहीं.

पहले भी 31 दिसंबर चुना था

2017 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को रजनीकांत ने चैन्नई के श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में अपने फैंस के सामने ये ऐलान किया था कि वो राजनीति में एंट्री ले रहे हैं. उन्होंने राजनीति में आने को वक़्त की ज़रूरत बताया था. साथ ही कहा था कि तमिलनाडु के अगले चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement