बंगालियों के लिए मछली वाले बयान पर परेश रावल ने मांगी माफी, अब रोहिंग्या का नाम लिया
परेश रावल ने गुजरात में एक रैली के दौरान बयान दिया था.
एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने बंगालियों पर बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि 'बंगाली' से उनका मतलब 'अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या' था. गुजरात में BJP के लिए चुनाव प्रचार कर रहे परेश रावल ने एक रैली में कहा था कि गैस सिलेंडर के दाम तो एक दिन कम हो जाएंगे, लेकिन 'अगर दिल्ली की तरह आपके आसपास रोहिंग्या और बांग्लादेशी रहने लगे तो क्या आप बंगालियों के लिए मछली बनाएंगे?'
बीते मंगलवार 29 नवंबर को वलसाड़ में एक रैली में रावल ने कहा था,
'गैस सिलेंडर्स महंगे हैं, लेकिन उनके दाम कम हो जाएंगे. लोगों को नौकरी भी मिल जाएगी. लेकिन दिल्ली की तरह आपके पड़ोस में भी रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर्स का फिर आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?'
परेश रावल अप्रत्यक्ष रूप से अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे थे. हालांकि, रावल की इन टिप्पणियों को लेकर चौतरफा आलोचना शुरु हो गई. उन पर आरोप लगे कि वे बंगालियों का अपमान कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
इसे लेकर परेश रावल ने स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा,
‘यहां मछली मामला नहीं है. गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं. लेकिन मैं ये स्पष्ट कर देता हूं कि बंगाली से मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या था. लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगता हूं.’
इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने परेश रावल पर निशाना साधा और कहा था कि बीजेपी के आदेश पर उन्होंने बंगाल का अपमान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
'बंगालियों को 'मछली पकाने' के लिए आपकी जरूरत नहीं है. याद रखिए कि आपने भी महाराष्ट्र में अपना करिअर बनाया है, जहां हमने आपको खुशी-खुशी ढोकला और फाफड़ा खिलाया है. गुजरात में बीजेपी के आदेश पर आपने बंगाल के खिलाफ जो अपमानजनक टिप्पणी की थी, उसे वापस लें और माफी मांगें.'
मालूम हो बीते गुरुवार 1 दिसंबर को पहले चरण में गुजरात की 89 सीटों पर वोट डाले गए, जिसमें से एक वलसाड़ भी है, जहां परेश रावल ने ये टिप्पणी की थी.
वीडियो: लल्लनटॉप से मिले बड़े मोदी भक्त बोले, 500 का पेट्रोल भी लेने को तैयार हैं