9 अगस्त 2016 (Updated: 9 अगस्त 2016, 06:24 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
अभिनव बिंद्रा सोमवार की रात इंडिया को मेडल दिलाने से बस एक शॉट दूर रह गए. इंडियन हॉकी टीम आखिरी के तीन सेकंड्स में जर्मनी से मैच हार गयी. देर रात इंडियन महिला हॉकी टीम भी ग्रेट ब्रिटेन से 3-0 से हार गयी. इंडिया अब भी रिओ ओलम्पिक में मेडल्स का इंतज़ार कर रहा है. इंडिया की ओर से कुल 118 एथलीट्स भेजे गए हैं.
ऑथर शोभा डे ने सोमवार को एक ट्वीट किया. ट्वीट कई लेवल्स पर बेहद बेवकूफ़ाना था. ऐसा लग रहा था जैसे किसी टुच्ची सी बात से चिढ़ी शोभा डे अपनी फ्रस्ट्रेशन निकलना चाह रही हों. उनके उस ट्वीट पर 2008 में गोल्ड मेडल लाने वाले अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी प्लेयर वीरेन रसकिन्हा ने जवाब दिया है. इन सभी के बीच ट्विटर पर शोभा डे को काफ़ी खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.
इसके पहले शोभा डे के बारे में कुछ छोटी-छोटी मगर मोटी बातें. मुंबई में रहती हैं. पइसे वाली क्लास से आती हैं. पार्टी में जाती हैं. अच्छी बात है. उनका मौलिक अधिकार है. मशहूर हुई हैं सेक्स के चटपटे विवरण से भरे नॉवेल लिखकर. इनमें से ज्यादातर का प्लॉट बॉलीवुड में एक्टिव हीरो हीरोइन की लाइफ से उठाया होता है. तो पढ़ने वाले सीन का रस भी लेते हैं और गेस भी मारते रहते हैं. कि अमुक तो पक्का फलाना हीरो होगा. भतेरे अखबार और मैगजीन आ गई हैं, तो उन पर भी शोभा डे हर हफ्ते ज्ञान छौंकती हैं. समाज को नई दिशा देने का काम करती हैं.
इनका असली नाम है शोभा राज्याध्यक्ष. सतारा में पैदाइश और मुंबई में परवरिश. शुरू में मॉडल थीं. जीनत अमान के जमाने में. फिर पत्रकार बन गईं. एक मैगजीन शुरू की. स्टारडस्ट. बड़ी चर्चित हुई. इसमें हीरो हीरोइन के अफेयरनुमा किस्सों की भरमार होती थी. इंग्लिश जेंट्री को पता चलने लगा. किस मैचो मर्द का नाड़ा किसे देख खुला. मैगजीन चर्चित होने लगी. बाद में इन्हीं दिनों के किस्सों से शोभा के नॉवेलों को मांस मज्जा और ऊष्मा मिली. आइए जाते-जाते आपको साहित्यकार शोभा के उपन्यासों के नाम पढ़वाते हैं.
1. सिक्टी ( जाहिर है कि बूढ़ी उम्र के रोमांच का बखान होगा)
2. स्टारी नाइट्स
3. स्माल बिट्रेएल्स
4. सेठ जी
5. स्ट्रेंज ऑबसेशन
शोभा डे इंग्लिश की खुशवंत सिंह बनना चाहती थीं. मगर खुशवंत सिंह की किताबें सिर्फ सेक्स के चलते नहीं बिकती थीं. उनमें दुष्ट ह्यूमर होता था. और गहरा दर्शन भी. तंज भी. समझ भी. और शोभा की समझ उनके ट्वीट से समझदारों पर बखूबी जाहिर हो गई है.
शोभा डे ने ट्वीट कर कहा, "टीम इंडिया का ओलम्पिक्स में गोल: रियो जाओ. सेल्फी लो. खाली हाथ वापस आओ. पैसों और अवसरों की बर्बादी."
https://twitter.com/DeShobhaa/status/762658754152325120
इस पर मेडल से चूक गए अभिनव बिंद्रा ने जवाब दिया: "ये अनफेयर है. आपको इस बात पर गर्व होना चाहिए कि आपके एथलीट्स पूरी दुनिया के साथ कम्पीट कर रहे हैं."
https://twitter.com/Abhinav_Bindra/status/762844707353272322
अभिनव के इस जवाब पर ऐक्ट्रेस गुल पनाग ने भी उनका साथ देते हुए ट्वीट किया:
https://twitter.com/GulPanag/status/762854440843915264
पूर्व हॉकी प्लेयर विरेन रसकिन्हा ने उन्हें शीशा दिखाते हुए कहा, "शोभा जी, आप प्लीज़ हॉकी की पिच पर एक घंटे दौड़ लीजिये और अभिनव और गगन की तरह राइफल होल्ड करिए. आपके सोचने से भी ज़्यादा कठिन है."
https://twitter.com/virenrasquinha/status/762707510449020929
साथ ही उन्हें और भी लोगों से जवाब मिले:
https://twitter.com/ShekharGupta/status/762708564800524288
https://twitter.com/_pallavighosh/status/762686502656675841
https://twitter.com/TheRahulMehra/status/762708706178072576
https://twitter.com/milinddeora/status/762718525073059840
शोभा डे ने अगर इंडियन एथलीट्स के जाने को पैसे और अवसरों की बर्बादी कहा है, तो उनके होने को भी हाड़-मांस की बर्बादी बता दिया गया:
https://twitter.com/Juhieye/status/762876251467948032
https://twitter.com/yj1693/status/762876129996709888