The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aashiqui actor Rahul Roy going for Angiography of Brain and Heart shared video with sister and say thanks to Fans

ब्रेन सर्जरी कराने से पहले आया राहुल रॉय का ये वीडियो देख आप भी उनके लिए दुआ करेंगे

बहन के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
एक्टर राहुल रॉय अपनी बहन प्रियंका के साथ. फोटो-इंस्टाग्राम
pic
उमा
19 दिसंबर 2020 (Updated: 19 दिसंबर 2020, 09:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिनों पहले एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल करगिल में शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. फिर उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज हो रहा था. आए दिन वो अपने वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते थे. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी बहन प्रियंका के साथ नज़र आ रहे हैं. राहुल जो कह रहे हैं, उसी को उनकी बहन एक्सप्लेन करके बता रही हैं. कहती हैं-


आप लोग प्रार्थना में भैया को याद रखिए. हम लोग ब्रेन और हार्ट की एंजियोग्राफी के लिए जा रहे हैं. अगर सब कुछ अच्छा होता है तो... आप लोग भैया के लिए दुआ करते रहिए, हमें प्यार करने के लिए आप सभी को थैंक्यू. आप लोगों का सपोर्ट देखकर बहुत अच्छा लगा. आप सब लोग लगातार भैया को याद कर रहे हैं. उनको प्रार्थना में याद रख रहे हैं. थैंक्यू. राम राम.


इस पोस्ट में एक कैप्शन भी लिखा हुआ है. जिसके मुताबिक-
21 दिन अस्पताल में रहने के बाद अब ब्रेन और हार्ट की एंजियोग्राफी के लिए जा रहा हूं.  मेरी बहन प्रियंका रॉय पिया के साथ आप सभी को थैंक्यू कहने के लिए समय निकाला. आप सभी को प्यार. राहुल रॉय.

इसके पहले भी राहुल रॉय ने अस्पताल में रहते हुए कई वीडियो बनाए थे. और अपने फैन्स को प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा था. और कुछ वीडियो में रिकवरी की भी बात कही थी. बता दें कि करगिल के एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशन की वजह से राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया था. वह करगिल में ‘LAC: लाइव दी बेटल’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में बिग बॉस 14  फेम निशांत मलकानी ने राहुल के बर्ताव में असामान्यता महसूस की थी. बताया था कि राहुल अपने डायलॉग डिलीवर नहीं कर पा रहे थे. वो डायलॉग भूल नहीं रहे थे, लेकिन वाक्य पूरे नहीं कर पा रहे थे. वो वाक्य बना भी नहीं पा रहे थे. इसी के बाद राहुल को मिलिट्री अस्पताल भेजा गया था. CT स्कैन हुआ. फिर मिलिट्री की मदद से उन्हें 26 नवंबर को श्रीनगर लाया गया था. और उसके बाद मुबंई, जहां उनका इलाज चल रहा है. राहुल  ‘LAC: लाइव दी बेटल’ फिल्म में कर्नल का रोल निभा रहे हैं. फिल्म को नितिन कुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं.

एक्टर ने 22 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली फिल्म महेश भट्ट के डायरेक्शन वाली ‘आशिकी’ ही थी. इसके बाद राहुल ने ‘जुनून’ और ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ में भी काम किया था. इसके अलावा राहुल ‘बिग बॉस’ के पहले सीज़न के विजेता भी रह चुके हैं.


Advertisement