फुटबॉल और क्रिकेट के बाद सऊदी अरब अब टेनिस में हाथ डालने जा रहा है. इसके चलते विवाद शुरू हो गया है. क्या है ये विवाद? सऊदी अरब टेनिस को लेकर क्या करने जा रहा है? सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान स्पोर्ट्स का इस्तेमाल कर कौन सी नई गोटियां बिठा रहे हैं? जानिए 'आसान भाषा में' के इस एपिसोड में.