The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • aamir khan on salman khan and ...

‘पठान’ के शाहरुख-सलमान वाले सीन पर बोले आमिर, “नए एक्टर्स नाराज़ हो गए होंगे”

Aamir Khan ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने Pathaan मूवी देखी नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसका पोस्ट क्रेडिट सीन देखा है.

Advertisement
Aamir Khan on Pathaan post-credit scene
'पठान' के पोस्ट क्रेडिट सीन पर आमिर खान का रिएक्शन.
pic
सुरभि गुप्ता
12 नवंबर 2024 (Published: 14:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan आई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था. इसमें टाइगर यानी अविनाश सिंह राठौर का किरदार पठान की मदद करने आया था. मूवी खत्म होने के बाद सलमान और शाहरुख एक पोस्ट क्रेडिट सीन में भी साथ नज़र आए थे. 'पठान' के उस पोस्ट क्रेडिट सीन पर अब आमिर खान का रिएक्शन आया है. आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'पठान' मूवी देखी नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसका पोस्ट क्रेडिट सीन देखा है.

दरअसल, हाल ही में आमिर खान और किरण राव ने The Hollywood Reporter India को इंटरव्यू दिया. इस दौरान होस्ट अनुपमा चोपड़ा ने आमिर से ‘पठान’ मूवी की बात छेड़ी. उन्होंने मूवी के एंड सीन की बात की, इस पर आमिर खान ने कहा,

"मुझे वो सीन बहुत ही फनी लगा."

यहां मूवी के उस सीन की बात हो रही थी, जिसमें पठान और टाइगर बैठकर ये बात करते हैं कि उनकी जगह कौन लेगा. कुछ देर बाद पठान कहता है, 

“हमें ही करना पड़ेगा भाई...देश का सवाल है. बच्चों पर नहीं छोड़ सकते.”

इस सीन पर बात करते हुए आमिर ने मजाक में कहा,

“मुझे लगता है कि सभी यंग एक्टर्स शाहरुख और सलमान से नाराज हुए होंगे,  लेकिन शाहरुख और सलमान से ज्यादा नाराज़ भी नहीं हुआ जा सकता है. क्या कर सकते हैं?”

वहीं किरण राव ने कहा कि यंग स्टार्स ने जरूर इस सीन को एन्जॉय किया होगा. बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म Pathaan को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. इसे यश राज फ़िल्म्स के अंडर आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया. ये YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने काम किया था.

ये भी पढ़ें- सूर्या और आमिर वाली 'गजनी 2' साथ-साथ शूट होगी?

बात करें आमिर खान की तो, उन्हें आखिरी बार Laal Singh Chaddha (2022) में देखा गया था. इसमें करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी थे. इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म Forrest Gump की आधिकारिक रीमेक है. 

आमिर की अगली फिल्म Sitaare Zameen Par है. The Hollywood Reporter India से बातचीत में आमिर खान ने अपनी आने वाली इस फिल्म पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की थीम साल 2007 में आई Taare Zameen Par पर आधारित है. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को हंसाएगी.

'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसके डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं. इसे आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म स्पेनिश फिल्म Champions पर आधारित है. 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख मुख्य किरदार में हैं.

वीडियो: Ghajini 2 को लेकर आमिर खान और Suriya को क्या चिंता है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement