गेम ऑफ़ थ्रोंस कुछ भी नहीं, महाभारत की कॉपी है
गेम ऑफ थ्रोंस जो है वो एडल्ट लोगों का महाभारत है. दोनों के कैरेक्टरों में सिमिलैरिटी देख लो.
बहुत पुरानी बात है. कौरवों और पांडवों में घमासान युद्ध चल रहा था. वहां से कई हज़ार मील दूर. किसी पैरेलल यूनिवर्स में दो और भाइयों के परिवार भी लड़ रहे थे.
टैरगेरयेंस और ब्लैकफेअर. महाभारत के युद्ध के साथ एक और युद्ध चल रहा था. गेम ऑफ़ थ्रोंस का युद्ध.
महाभारत में राजनीति है, प्यार है. धोखे हैं. नाजायज़ बच्चे हैं. सत्ता और पॉवर की लड़ाई है. 'गेम ऑफ थ्रोंस' एक किताब है.
'अ सौंग ऑफ आइस एंड फायर' सीरीज की पहली किताब. 1996 में पब्लिश हुई थी. HBO ने 2011 में इस पर टीवी सीरीज बनाई. आज की डेट में GoT सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो है. महाभारत की ही तरह इसमें भी खूब ड्रामा है. घराने हैं. सिंहासन की लड़ाइयां हैं. बाउंस कर जाने वाली राजनीति है. धोखे तो ऐसे-ऐसे हैं कि अपने परिवार वालों पर से भरोसा उठ जाए.
इन दोनों सीरीज के कैरेक्टर भी काफी कुछ एक जैसे हैं. खाल ड्रोगो है महाभारत का भीम. ताकतवर.
ब्रैन और रिकन स्टार्क घर के छोटे बच्चे हैं. नकुल और सहदेव जैसे.
Epified चैनल ने एक वीडियो बना डाला. महाभारत और गेम ऑफ थ्रोंस के कैरेक्टर्स में समानता बताई है. एडवर्ड स्टार्क हैं युधिष्ठिर. स्टैनिस दुर्योधन है. लॉर्ड वैरिस शिखंडी है. जॉन स्नो है कर्ण और कृष्ण? एक गेस तो करो. अगर GoT के फैन हो तो पक्का समझ जाओगे.
https://www.youtube.com/watch?v=6NrgtNirbe8