The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A priest imprisoned a Dalit wo...

पुजारी ने दलित महिला को एक महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया

आरोपियों ने महिला के बच्चों और पति को मारने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी.

Advertisement
image for reference
सांकेतिक फोटो(फोटो: आजतक)
pic
लल्लनटॉप
9 अक्तूबर 2022 (Updated: 9 अक्तूबर 2022, 08:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अजमेर में एक दलित लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. रेप के आरोपियों में पीड़िता के परिवार से जुड़ा एक पुजारी भी शामिल है. आरोप है कि पीड़िता को घर में अकेले पाकर पुजारी ने उसका रेप किया और उसकी वीडियो बनाई. बाद में आरोपी पुजारी ने लड़की को ब्लैकमेल कर कई और लोगों के साथ उसका रेप किया और पीड़िता से रुपए भी ऐंठे.

पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि, आरोपियों ने उसे बंदी बनाकर पिछले एक महीने में कई बार उसके साथ रेप किया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे बंदी बना कर रखा था और उसे नशे के इंजेक्शन देते थे. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बच्चों और पति को मारने की धमकी दी थी और साथ ही उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी थी. 

पुलिस ने क्या कहा? 

अजमेर नॉर्थ की DSP छवी शर्मा के मुताबिक आरोपी ने महिला को घर में  महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियाो बनाया था. इस मामले में DSP ने आगे बताया कि, आरोपियों ने पीड़िता को नशे का इंजेक्शन दिया था जिसकी वजह से पीड़िता के लिए आरोपियों की संख्या बता पाना मुश्किल है.

पीड़िता के घर वापस न लौटने पर उसके पति ने उसकी मिसिंग FIR दर्ज करवाई थी. जिसके बाद 27 सितंबर को आरोपी, पीड़िता को पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़ गए थे. 7 अक्टूबर को पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई थी. DSP छवी शर्मा ने बताया है कि, पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट हो चुका है और उसके बयान को भी रिकॉर्ड कर लिया गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो: स्कूल बस के ड्राइवर ने किया तीन साल की बच्ची की रेप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement