काले रंग का एक चीता, आदमी से लड़ा, फिर भी न जीता
काले चीते का इंसान पर अटैक. ये वीडियो देख लो. एक बार सांसें न अटक जाएं तो कहना.
Advertisement

फोटो यूट्यूब से
बैठे बतिया रहे हो. और अचानक से चीता आ जाए. वो भी काला चीता. आए ही नहीं, आपके ऊपर कूद भी पड़े.
इसके बाद क्या होगा?
होगा क्या बे! सब खूनैखून हो जाएगा.
लेकिन इस वीडियो में ऐसा नहीं हुआ. आदमी उल्टी तरफ देख रहा है और चीता घात लगाते हुए सधे कदमों से उसकी ओर बढ़ता है. मन कहता है कि स्क्रीन में घुस के चिल्ला दें कि पीछे देख, तेरे पीछे वो है.
लेकिन काला चीता जब झपट्टा मारता है तो आदमी पलट के उसे गोद में भर लेता है. दोनों दोस्त हैं यार. इसके बाद दोनों पप्पियों का आदान-प्रदान भी करते हैं. लेकिन पहले तो बीपी बढ़ा दिया था यार.
देख लो अब वीडियो भी देख लो.
https://www.youtube.com/watch?v=xdJ3KlXYwYs