कैमरे के सामने गरबा कर रहा था, फिर कुछ ऐसा हुआ कि देखकर डर जाएंगे
हार्ट अटैक तो सुना ही होगा, वही हुआ और फिर मौत हो गई.
Advertisement

देखते ही देखते जगदीश जमीन पर गिर पड़े और हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए.

जगदीश भाई के शव को ले जाते हुए कुछ लोग.
पूरा मामला ये है कि जगदीश सूरत से 6 दोस्तों की एक टोली में गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्से घूमने निकले. ये सभी कपल में थे यानी इनकी पत्नियां भी इनके साथ थीं. सबसे पहले इन्होनें गुजरात स्थित अम्बाजी शक्तिपीठ में देवी के दर्शन किए. वहां से ये राजस्थान के माउंट आबू पहुंचे. माउंट आबू में दो रातें गुजारने का प्लान था. सभी दोस्त शाम को खाना खाने के लिए एक होटल में पहुंचे. चूंकि ये समय नवरात्री का चल रहा है इसलिए होटल में गरबा हो रहा था. वहां लाईट और साउंड की अच्छी व्यवस्था थी. सभी दोस्तों का गरबा खेलने का मन कर आयाख़ु सभी दोस्त खुशी-ख़ुशी गरबा खेल रहे थे. तभी अचानक से जगदीश भाई को सीने में कुछ दर्द महसूस हुआ. वह इक पल के रुके ही थे कि धड़ाम से धरती पर गिर गए. उनके मूंह से खून भी निकलने लगा. तुरंत ही जगदीश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आप इस घटना का वीडियो यहां भी देख सकते हैं-
वहां से पोस्टमार्टम के बाद जगदीश के शव को परिजनों को सौंप दिया. इस तरह मिनटों में ही जगदीश अपने परिवारीजनों, दोस्तों के बीच से हमेशा हमेशा के लिए चले गए.
ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे श्याम ने की है
वीडियो देखें: Heart Attack और Cardiac Arrest से कैसे बचा जाए