The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A Government Driver in Haryana lost his Job after Writing a Hilarious Facebook Post on Deputy CM Dushyant Chautala

हरियाणा के डिप्टी सीएम पर फेसबुक पोस्ट लिखा, नौकरी चली गई!

पोस्ट लिखने वाला सरकारी दफ्तर में ड्राइवर था.

Advertisement
Img The Lallantop
दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम हैं. (फाइल फोटो- PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
20 दिसंबर 2020 (Updated: 20 दिसंबर 2020, 09:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुष्यंत चौटाला. हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री हैं. इनका मज़ाक उड़ाते हुए हरियाणा के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुछ लिख दिया. अब संयोग की बात है कि वो व्यक्ति एक सरकारी दफ्तर में ही ड्राइवर की नौकरी करता था. फेसबुक पोस्ट के बदले में उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. बाकायदा सरकारी फरमान निकालकर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं.
पन्नालाल नाम के व्यक्ति हरियाणा के हिसार जिले की हांसी तहसील कार्यालय में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे. दि लल्लनटॉप ने पूरा मामला समझने के लिए उनसे ही बात की. पन्नालाल ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत उन्हें नौकरी पर रखा गया था. लेकिन अभी बीते 15 दिसंबर को नौकरी से हटा दिया गया. बुलाकर कहा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे  पोस्ट शेयर किए, जो डिप्टी सीएम का मजाक उड़ा रहे हैं. इसलिए उन्हें सेवामुक्त किया जा रहा है. आदेश में कहा गया है कि ये गंभीर अपराध है, नियमों के ख़िलाफ है. इसलिए जांच में दोषी पाए जाने के बाद ड्राइवर को हटाया जा रहा है. क्या पोस्ट किया था?
दरअसल आशीष राठी नाम के एक फेसबुक यूज़र हैं. पोस्ट वगैरह से JJP के समर्थक लगते हैं. इन्होंने 18 जुलाई को एक पोस्ट किया. दुष्यंत चौटाला की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने की खुशी जताते हुए. लेकिन जब हम उस पोस्ट के कॉमेंट्स में गए तो समझ आया कि आशीष राठी ने इज़हार-ए-खुशी में पहले ‘नेगेटिव’ की जगह ‘पॉज़िटिव’ लिख दिया था. माने ऐसा कुछ लिख दिया था –
आपकी दिल से निकली दुआ रंग लाई,
भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाई
लोग कॉमेंट बॉक्स में इसका स्क्रीनशॉट डाल रहे थे. बाद में संभवतः आशीष राठी ने इसे एडिट करके सही किया होगा. उनका फेसबुक पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
आशीष राठि के इसी मिस्टेक वाले फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट पन्नालाल ने शेयर किया था. और साथ में लिखा था –
“JJP आईटी सेल वालों का हाल. दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट को पॉज़िटिव बताकर लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं.”
पन्नालाल ने बताया कि फेसबुक पर उनका अकाउंट सोनू बूरा नाम से है. उन्होंने अपने उन पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स दि लल्लनटॉप के साथ शेयर किए, जिनके आधार पर उन पर कार्रवाई हुई.
Untitled Design (99) ड्राइवर पन्नालाल उर्फ सोनू बूरा को वो सोशल मीडिया पोस्ट, जो दिखाकर उन्हें नौकरी से हटाया गया.

उनके इसी पोस्ट की स्क्रीनशॉट जब 'साहब' तक पहुंची तो नौकरी चली गई. पन्नालाल ने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है. घर में मां हैं, एक बड़ा भाई है, जिसके बीवी-बच्चे हैं, पन्नालाल की पत्नी हैं और 14 महीने का बच्चा है. नौकरी से करीब 18 हजार रुपए मिल जाते थे. अब नौकरी नहीं है. क्या करेंगे? जवाब देते हैं- "नई नौकरी तो ढूढेंगे ही. एक जो थी, वो तो हरियाणा सरकार ने ले ली. नहीं मिली तो खेती-किसानी करेंगे."

Advertisement