The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • A British Immigrant Asks Brita...

डियर ब्रिटेन, भारत में समा जाओ, बहुत स्कोप है

ये हम नहीं कह रहे खुद एक ब्रिटिश नागरिक ने कहा है. उसको पक्का वाला यकीन है कि ब्रिटेन भारत के आधीन हो जाए तो तरक्की करेगा.

Advertisement
Img The Lallantop
Image: Nick Booker-Soni facebook
pic
आशुतोष चचा
28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 11:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ब्रिटेन तो यूरोपियन यूनियन से अलग हो गया. उसके लिए रेफरेंडम माने पब्लिक से वोटिंग का तरीका निकाला था. तो 52 परसेंट लोगों ने वोट किया कि अलग हो जाओ. तो अलग हो गए. कैमरन की कुर्सी पर बन आई है. वो इस्तीफा देंगे. इधर ब्रिटेन का एक भाई गजब की सलाह दे रहा है. ब्रिटिश ओरिजिन का ये लड़का जिसका नाम है निक बुकर सोनी. दिल्ली में रहते हैं बाबू साहब. निक ने फेसबुक पर लिखा एक पोस्ट. जिसमें ब्रिटेन को सलाह दी कि वो भारत में शामिल हो जाए. उस पोस्ट को आसान हिंदी में बताएंगे. थोड़ी तसल्ली रखो. पहले वो पोस्ट देख लो. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/booker108/posts/10154119531146578"] हां तो निक का प्लान सुनो. एकदम फुलप्रूफ है. इतने लल्लनटॉप आइडियाज दिए हैं कि ब्रिटेन की हालत एकदम दुरुस्त हो जाएगी और उसके नुकसान की भरपाई हो जाएगी. अपन प्वाइंटर्स में समझा देते हैं. जो लिखा वो पढ़ो. 1: भारत की इकॉनमी EU से चार गुनी स्पीड से आगे बढ़ रही है. 2050 तक उसकी दोगुनी होगी. इसलिए जॉब्स की चिंता भूल जाओ. 2: भारत में डॉक्टर्स की कमी नहीं है. 3: भाषा और धर्म की भी कोई दिक्कत नहीं. 100 से ज्यादा भाषाएं हैं. अंग्रेजी दूसरी बड़ी भाषा है. और धर्म तो लगभग सारे हैं ही यहां. 4: जनसंख्या का बैलेंस देखो. आधी जनता 35 साल से कम है. बूढ़े होने वाले कम हैं. 5: टूरिस्ट प्लेस खूब हैं यहां. हिमालय को देख लो. आल्पस पर्वत से करीब तीन गुना ऊंचा है. 6: दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. बिना वीजा के इत्ते बड़े देश में कहीं भी घूमो. 7: यहां डेमोक्रेसी है. कोई राजघराना शासन नहीं. पब्लिक अपनी सरकार चुनती है. ब्रिटेन के सारे MP और रॉयल फैमिली को शानदार पेंशन मिलेगी यहां. 8: ब्रिटेन का पार्लियामेंट हाउस, बकिंघम पैलेस और सेंट्रल लंदम में होगी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग. हॉलीवुड से ज्यादा दर्शक हैं इसके. तो भैया ब्रिटेन ब्रूसेल्स को रिप्लेस करो दिल्ली से. छोटू यूरोप को कहो टाटा और इंडिया में आकर नमस्ते कर लो. अब ब्रिटेन वाले मानते हैं कि नहीं ये उनके ऊपर है. अगर वो मान जाएं तो हमारा कोहिनूर "भारतीय ब्रिटेन" के हिस्से में होगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement