The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • big crane fell on small crane during construction in Surat driver died tragically

सूरत में कंस्ट्रक्शन के दौरान छोटी क्रेन पर गिरी बड़ी क्रेन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

घटना सोमवार, 30 दिसंबर की है. सूरत के मोलवन गांव में मारुति इंडस्ट्रीज में क्यूरी मशीनरी लगाई जा रही थी. यह मशीन खदान के समय उपयोग में ली जाती है. इस हादसे का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
big crane fell on small crane during construction in Surat driver died tragically
ड्राइवर की उम्र सिर्फ 22 साल थी. (तस्वीर - वायरल वीडियो)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 दिसंबर 2024 (Published: 11:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के सूरत जिले में मारुति इंडस्ट्रीज की एक बड़ी क्रेन दूसरी क्रेन पर गिर गई. इस हादसे में क्रेन ड्राइवर की मौत हो गई. यह घटना मारुति इंडस्ट्रीज के मांगरोल प्लांट में हुई. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार, 30 दिसंबर की है. सूरत के मोलवन गांव में मारुति इंडस्ट्रीज में क्यूरी मशीनरी लगाई जा रही थी. यह मशीन खदान के समय उपयोग में ली जाती है. इसे फिट करने के लिए कंपनी ने दो क्रेन किराए पर ली थी.

इस दौरान बड़ी क्रेन मशीन को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रही थी. वजन अधिक होने के कारण जमीन धंसने से क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसका अगला हिस्सा सामने खड़ी छोटी क्रेन पर जा गिरा.

इस दौरान छोटी क्रेन पूरी तरह से पिचक गई. दुर्घटना में छोटी क्रेन के ड्राइवर शाहिद पठान की मौत हो गई. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान एक अन्य कर्मचारी भी बड़ी क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.

शाहिद के घरवालों ने बताया कि उसकी उम्र अभी 22 साल थी. वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. उसके परिवार में मां और दो बहनें हैं.

ये भी पढ़ें- BTS से मिलने के लिए खुद हुईं 'किडनैप', महाराष्ट्र की नाबालिग लड़कियों के ड्रामे पर OTT सीरीज बन जाए

बीती 25 दिसंबर को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह पर क्रेन गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी. मामले में जिला कलेक्टर जी.टी. पंड्या ने बताया था कि ओखा बंदरगाह पर काम चल रहा था. तभी यह हादसा हुआ. इसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य मजदूर की अस्पताल में मौत हुई. यह निर्माण कार्य गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा कराया जा रहा था.

वीडियो: 100 फीट ऊंचाई से मजदूरों पर आ गिरी क्रेन, अबतक 17 मजदूरों ने गंवाई जान

Advertisement