हॉरर फिल्म देखकर इतना डर गया कि मर गया, फिर उसकी डेडबॉडी भी गायब हो गई
द कॉन्जुरिंग 2 देख कर आंध्र प्रदेश के एक 65 आदमी की मौत हो गयी. उसकी डेडबॉडी और उसका दोस्त गायब हैं.
छुटपन में जब भूत वाली
पिच्चर देखते थे. छोटी बहन तकिया में मुंह छुपा लेती थी. हम ज़बरदस्ती उसको खींच-खींच के
पिच्चर दिखाते थे. उसको डराने में हमको बहुत मज़ा आता था. हॉस्टल में भी हमनें बहुत से लोगों के साथ ऐसा किया. मज़ा आता था. लेकिन ये खबर सुनकर हमने तय कर लिया. आज के बाद कभी किसी को भूत वाली फिल्म ज़बरदस्ती नहीं दिखायेंगे.
आंध्र प्रदेश में 'द कॉन्जुरिंग 2' फिल्म देखकर एक 65 साल का आदमी इतना ज्यादा डर गया कि उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि 16 जून की रात को तिरुवन्नामलाई के रहने वाले दो दोस्त फिल्म देखने गए थे. शहर के श्री बालासुब्रमनियार सिनेमा में. क्लाइमेक्स के दौरान अचानक उनमे से एक आदमी के सीने में दर्द होने लगा. वो बेहोश हो गया. उसको तुरंत गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने कह दिया कि वो मर चुका है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. डेडबॉडी ऑटो में रखी गई. ऑटो में वो दोस्त भी था जो मूवी देखने साथ में गया था. लेकिन फिर वो ऑटो गायब हो गया. ना वो मेडिकल कॉलेज पहुंचा, ना ही किसी के घर गया. पुलिस अब उस ऑटो और मरे हुए आदमी की डेडबॉडी को ढूंढ रहे हैं.
चलो तुम पिच्चर अपनी रिस्क पर देखना. लेकिन ट्रेलर हम दिखा देते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=VFsmuRPClr4